ETV Bharat / state

TOP10@9PM: कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को मिला 22वां गोल्ड, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 9:02 PM IST

जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- विपक्ष कर रहा राज्य को अशांत करने की कोशिश, शिद्दत से करेंगे रक्षा, रिम्स के डेंटल इंस्टिट्यूट में करोड़ों का घोटाला, 4 लाख की चेयर 14 लाख में खरीदा, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा, जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, झारखंड टॉपर बने कुशाग्र श्रीवास्तव, हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत कमल ने जीता सोना, देश को मिला 22वां गोल्ड, बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर पुलिस का छापा, जेल में बंद हैं दोनों...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news ranchi
झारखंड टॉप टेन न्यूज

  • जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- विपक्ष कर रहा राज्य को अशांत करने की कोशिश, शिद्दत से करेंगे रक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) ने कहा कि राज्य में वही राज करेगा जो आदिवासी और मूलवासियों के हितों की बात करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड अगर खनिज की सप्लाई बंद कर दे तो देश का विकास ठप पड़ जाएगा. ये बातें शहीद निर्मल महतो (Martyr Nirmal Mahto)के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) ने कही.

  • रिम्स के डेंटल इंस्टिट्यूट में करोड़ों का घोटाला, 4 लाख की चेयर 14 लाख में खरीदा, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा

रिम्स में डेंटल उपकरण खरीद के नाम पर 2016-18 में निदेशक के संरक्षण में करोड़ों का घोटाला हुआ है. झारखंड के महालेखाकार (Accountant General of Jharkhand) ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की. ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाओं में भी राज्य को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

  • जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, झारखंड टॉपर बने कुशाग्र श्रीवास्तव, हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 8 अगस्त को जेईई मेंस (JEE Mains 2022) के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. जेईई मेंस के फाइनल रिजल्ट में कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जिसमें झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव (Kushagra Srivastava) भी शामिल है.

  • CWG 2022: शरत कमल ने जीता सोना, देश को मिला 22वां गोल्ड

शरत कमल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत के 22 गोल्ड मेडल हो गए हैं.

  • CWG 2022: बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीता स्वर्ण

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भारत को आज बैडमिंटन में तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. भारतीय जोड़ी ने 21- 15, 21-13 से मुकाबला जीता.

  • विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर पुलिस का छापा, जेल में बंद हैं दोनों

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर सोमवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने छापा मारा. इससे पहले इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा था. बता दें कि पिछले दिनों भारी भरकम कैश के साथ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप हावड़ा में गिरफ्तार किए गए थे. कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की भी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल तीनों विधायक जेल में हैं. साथ ही तीनों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है.

  • प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा

हावड़ा में बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस विधायकों के मामले की जांच तेज हो गई है. प. बंगाल सीआईडी ने जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के घर पर सोमवार को छापा मारा. इस दौरान यहां झारखंड कैश कांड का कनेक्शन जांचा.

  • Office Of Profit Case: सीएम हेमंत, विधायक बसंत सोरेन का निर्वाचन रद्द करने की याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (Office Of Profit Case) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के निर्वाचन को रद्द करने की मांग को लेकर अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी.

  • जापान में दिखा देवघर सा नजारा, भक्तों ने टोक्यो में निकाली कांवड़ यात्रा

सावन की अंतिम सोमवारी पर देश-विदेश में महादेव की पूजा अर्चना की गई. जापान में सोमवार को तो देवघर सा नजारा दिखा. यहां कांवड़ यात्रा भी निकाली गई. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे और यात्रा में भाग लेने वाले झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट ऑफिसर के बेटे अमित कुमार ने बताया कि साईतामा स्थित मंदिर में शिवलिंग पर कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया. भारत-जापान दोस्ती की 70वीं वर्षगांठ भी मनाई गई.

  • आजादी के 75 वर्ष होने पर कांग्रेस निकालेगी गौरव यात्रा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे शुभारंभ

आजादी के 75 वर्ष होने पर मंगलवार से कांग्रेस गौरव यात्रा (gaurav yatra) शुरू कर रही है. झारखंड में इसकी शुरुआत पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे. जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता और समर्थक शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.