ETV Bharat / state

प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:14 PM IST

हावड़ा में बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस विधायकों के मामले की जांच तेज हो गई है. प. बंगाल सीआईडी ने जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के घर पर सोमवार को छापा मारा. इस दौरान यहां झारखंड कैश कांड का कनेक्शन जांचा.

Bengal CID raid
कैश कांड

जामताड़ाः पिछले दिनों हावड़ा में लाखों रुपये कैश के साथ साथियों के साथ गिरफ्तार हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का घर खंगालने के लिए प. बंगाल सीआईडी सोमवार को एमएलए के आवास पर आ धमकी. यहां प. बंगाल सीआईडी ने घंटों विधायक इरफान अंसारी के आवास की तलाशी ली. प. बंगाल सीआईडी ने यहां झारखंड विधायक कैश कांड का कनेक्शन जांचने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया. हालांकि सीआईडी की टीम की छापामारी में क्या मिला इसका अभी पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने की कैश कांड के सीबीआई जांच की मांग, कहा- इरफान अंसारी फंसाया गया है

पश्चिम बंगाल में लाखों रुपये नगद के साथ पकड़े गए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और उनके साथियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले की जांच प. बंगाल सीआईडी कर रही है. इसी कड़ी में विधायक इरफान अंसारी के घर पर पुलिस पहुंची. विधायक अंसारी के जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित आवास पर सीआईडी की टीम ने कई घंटे जांच पड़ताल की. सीआईडी की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थे. सीआईडी की टीम ने विधायक के आवास में कोने- कोने की तलाशी ली. सीआईडी ने विधायक के कमरे से लेकर उन से जुड़ी हर चीज को देखा और सबूत जुटाने की कोशिश की. सीआईडी की टीम ने विधायक आवास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

अंसारी के रांची आवास भी पहुंची पुलिसः इधर विधायक इरफान अंसारी के रांची आवास पर भी प. बंगाल सीआईडी ने छापा मार दिया है. पुलिस टीम यहां विधायक के आवास की तलाशी ले रही है. कैश कांड को लेकर विधायक राजेश कच्छप के घर की भी तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.