ETV Bharat / state

TOP10@3PM: हेमंत मंत्रिमंडल में क्या बदलेगा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा, जानिए किन-किन चेहरों पर लग सकता है दांव, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 3:26 PM IST

हेमंत मंत्रिमंडल में क्या बदलेगा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा, जानिए किन-किन चेहरों पर लग सकता है दांव, Congress Protest In Ranchi: राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार, Tiranga Yatra: रांची में बीजेपी का तिरंगा यात्रा, बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह समेत कई नेता हुए शामिल, कोर्ट में पेशी से पहले बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ, खुल सकते हैं अवैध माइनिंग के कई राज, सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद से ईडी की लगातार तीसरे दिन पूछताछ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • हेमंत मंत्रिमंडल में क्या बदलेगा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का चेहरा, जानिए किन-किन चेहरों पर लग सकता है दांव

राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) की ओर से किए गए क्रॉस वोटिंग और फिर पश्चिम बंगाल में पैसे से साथ तीन विधायकों की गिरफ्तारी. इस घटना के बाद हेमंत कैबिनेट (Hemant cabinet) में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की चेहरे बदले जाने की संभावना जताई जा रही है.

  • Congress Protest In Ranchi: राजभवन का घेराव करने पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में रांची में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest In Ranchi) देखने को मिला. राजभवन का घेराव करने पहुंचे (protested at Raj Bhavan) झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई नेता गिरफ्तार (Many leaders arrested) कर लिए गए हैं.

  • सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद से ईडी की लगातार तीसरे दिन पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering ) मामले में ईडी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर से पूछताछ कर रही है. लगातार तीन दिन से अभिषेक प्रसाद से औसतन 9 घंटे ईडी पूछताछ कर रही है. कई कंपनियों के गठन व उनके स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया के संबंध में कंपनी ने उनसे जानकारी ली है.

  • Tiranga Yatra: रांची में बीजेपी का तिरंगा यात्रा, बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह समेत कई नेता हुए शामिल

आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Freedom) के अवसर पर रांची में तिरंगा (Tiranga Yatra in Ranchi) यात्रा निकाली गई. मोरहाबादी से निकलकर ये यात्रा बिरसा चौक तक पहुंची. बीजेपी के इस कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी, सीपी सिंह समेत कई नेता शामिल रहे.

  • कोर्ट में पेशी से पहले बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ, खुल सकते हैं अवैध माइनिंग के कई राज

साहिबगंज के माइंस कारोबारी बच्चू यादव से ईडी की पूछताछ (ED questioning of Bacchu Yadav) हो रही है. कोर्ट में पेशी से पहले बच्चू यादव से पूछताछ चल रही है. ऐसे में अवैध माइनिंग के कई राज (illegal mining lease case) खुलने के आसार हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: राज्य के 22 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, रांची और जमशेदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित

झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Jharkhand) के मामले लगातार मिल रहे हैं. राज्य के 24 में से 22 जिले इस संक्रमण से ग्रसित हैं. पिछले 24 घंटों में झारखंड में जहां 122 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं 137 मरीज इस बीमारी से मुक्त हुए हैं.

  • बिहार: सारण जहरीली शराबकांड में 9 की मौत, 25 की गई आंखों की रोशनी, जांच में मिला मेथनॉल पॉइजन

बिहार के सारण में जहरीली शराब केस (Poisonous Liquor case in Saran) में अब तक 9 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार व्यक्तियों में मेथनॉल पॉइजन पाए जाने की जानकारी सामने आ रही है. पढ़ें पूरी खबर-

  • आजादी का अमृत महोत्सवः पलामू सेंट्रल जेल से छोड़े जाएंगे 160 विचाराधीन कैदी, 36 को किया गया रिहा

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पलामू सेंट्रल जेल (Palamu Central Jail) से 36 विचाराधीन कैदी रिहा किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 160 विचाराधीन कैदियों को छोड़ने का प्रस्ताव है. इन कैदियों को आठ और 12 अगस्त को छोड़ा जाएगा.

  • Video: धनबाद को सुखाड़ जिला घोषित करने की मांग, निकाला गया कैंडल मार्च

धनबादः सुखाड़ घोषित करने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (Jharkhandi Bhasha Khatian Sangharsh Samiti) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकाला और रणधीर वर्मा चौक पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

  • महंगाई, बेरोजगारी पर देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- देश में आज लोकतंत्र नहीं

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के सांसद 'चलो राष्ट्रपति भवन' और वरिष्ठ नेता 'पीएम हाउस घेराव' करेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

Last Updated : Aug 5, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.