ETV Bharat / state

Top10@3PM: पूजा सिंघल को नहीं मिली राहत..समेत जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:00 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...याद आए शहीद नागेश्वर महतो, शहादत के बाद सरकार बने उस परिवार का सहारा- संध्या देवी, कारगिल विजय दिवस 2022: राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राजनाथ समेत कइयों ने वीर सपूतों को किया नमन, पूजा सिंघल को नहीं मिली राहत, अब 3 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई, Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटे, नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया, झारखंड के विश्वविद्यालयों में एक साथ लागू होगी नई शिक्षा नीति, सब्जेक्ट मैपिंग का काम शुरू ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • पूजा सिंघल को नहीं मिली राहत, अब 3 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई

मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. ईडी की विशेष अदालत ने उन्हें राहत ना देते हुए अगली सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तिथि निर्धारित की है.

  • Commonwealth Games 2022 : नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटे

नीरज चोपड़ा चोटिल हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

  • झारखंड के विश्वविद्यालयों में एक साथ लागू होगी नई शिक्षा नीति, सब्जेक्ट मैपिंग का काम शुरू

झारखंड के विश्वविद्यालयों (universities of Jharkhand) में नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. संभावना है कि इसी सत्र से न्यू पॉलिसी के तहत पढ़ाई शुरू हो जाए. इसको लेकर विषय मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

  • Kargil Vijay Diwas: याद आए शहीद नागेश्वर महतो, शहादत के बाद सरकार बने उस परिवार का सहारा- संध्या देवी

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरा देश वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे. रांची के शहीद नागेश्वर महतो को भी लोग याद कर रहे हैं. शहीद नागेश्वर के परिवार को देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले ऐसे सपूत पर आज भी फक्र है. मलाल बस इतना है कि सरकारी स्तर से जो मदद मिली वो काफी नहीं है.

  • कारगिल विजय दिवस 2022: राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राजनाथ समेत कइयों ने वीर सपूतों को किया नमन

देश में हर साल 26 जुलाई यानी आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है.

  • कारगिल विजय दिवस : जांबाज भारतीय सेना ने जीती थी हारी हुई बाजी, जानें कैसे हुआ मुमकिन

Kargil Vijay Diwas असीम दुर्गम परिस्थितियों में जो अद्भुत वीरता भारतीय सैनिकों ने दिखाई है इतिहास उसके बराबर की कोई मिसाल पेश नहीं कर सका है.

  • नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के सिलसिल में ईडी कार्यालय पहुंच गईं हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं. वहीं, इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर हिरासत में लिया. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला था

  • पंकज मिश्रा की ईडी कोर्ट में होगी पेशी, पूजा सिंघल की जमानत पर भी होनी है सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने गिरफ्तारी के बाद छह दिनों के रिमांड पर लिया था, जिसका अवधि समाप्त हो रहा है.

  • मालगाड़ी से कोयला चुराने के दौरान हादसाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, झुलसी महिला

धनबाद के कुसुंडा-तेतुलमारी लिंक रेल लाइन पर कोयला चोरी के दौरान हादसा हुआ है. हाईटेंशन ओवरहेड तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक महिला भी झुलस गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • तुपुदाना ओपी में मीरा सिंह की पोस्टिंग पर सवालः खूंटी में रिश्वत लेने के आरोप में जा चुकी हैं जेल

रांची के तुपुदाना थाना में तैनान संध्या टोपनो मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी कन्हैया सिंह पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया. कन्हैया की जगह पर मीरा सिंह को नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जो रिश्वत लेने के आरोप में जेल जा चुकी है. जिसके बाद इस पोस्टिंग पर कई सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.