ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जमशेदपुर: बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 4:20 PM IST

जमशेदपुर: बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका, CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर, अकाल के मुहाने पर झारखंड: 120 दिन से ज्यादा का समय लेने वाले धान के बीज की बिक्री पर लगी रोक,Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होते ही आदिवासी समाज में जश्न, अपनी परंपरा और संस्कृति में मना रहे उत्सव, सियासी जोर के आगे बेबस हुई महिला! कांग्रेस नेताओं ने 2 महीने से धरना दे रही महिला का फाड़ा पोस्टर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • जमशेदपुर: बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

जमशेदपुर के एक फ्लैट से तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी बुजुर्ग मां लाखिया हेम्ब्रम और 10 वर्षीय बेटी का शव मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट (CBSE 12th result 2022 ) जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं. वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं.

  • Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होते ही आदिवासी समाज में जश्न, अपनी परंपरा और संस्कृति में मना रहे उत्सव

राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू निर्वाचित होते ही संथाल परगना सहित देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई. आदिवासी समाज के लोग अपने परंपरागत तरीके से जश्न मना रहे हैं. मांदर की थाप और ढोल नगाड़ों के साथ झूमते आदिवासी, देश के सर्वोच्च पद पर अपनी ही समाज के एक महिला के आसीन होने से खासे उत्साह में हैं.

  • सियासी जोर के आगे बेबस हुई महिला! कांग्रेस नेताओं ने 2 महीने से धरना दे रही महिला का फाड़ा पोस्टर

अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है, सरकार तक अपनी बात सुनाने के लिए धरना देने का हक हर किसी को है. लेकिन धनबाद में शुक्रवार को एक ऐसी तस्वीर दिखी, जिसमें सियासी शोर के आगे एक महिला की आवाज को दबा दिया गया. शहर के रणधीर वर्मा चौक पर काफी देर तक महिला रूंधे गले से अपनी बात कहती रही, दूसरी तरफ से लेडी कॉन्स्टेबल्स उस महिला को सड़क पर घसीटती रहीं.

  • अकाल के मुहाने पर झारखंड: 120 दिन से ज्यादा का समय लेने वाले धान के बीज की बिक्री पर लगी रोक

झारखंड में कम बारिश से स्थिति चिंताजनक हो गई है. पिछले 10 सालों में सबसे कम बारिश होने से खेतों में लगी धान की फसल सूखने के कगार पर आ गई है. धान के सूखते फसल को देखते हुए राज्य कृषि निदेशक ने धान के बीजों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं.

  • चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, थाना के पास बैनर लगाकर पुलिस को दी खुली चुनौती

पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों की धमक एक बार फिर से दिखाई दे रही है. चाईबासा में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. कराईकेला थाना क्षेत्र में बैनर लगाकर उन्होंने शहीद योद्धाओं को लाल सलाम कहा है. नक्सलियों की पोस्टबाजी से इलाके में दहशत है.

  • राजस्थान : अब अलवर में बवाल, पूर्व ग्रंथी के केश काटे, मारपीट की...मामला दर्ज

उदयपुर के बाद अब राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रामगढ़ थाना इलाके में गुरुवार रात गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी के साथ एक समाज विशेष के लोगों ने मारपीट की और उनके केश काट दिए. पीड़ित की मानें तो बदमाश उनकी गर्दन काटने की बात (Alwar Hate Crime) कर रहे थे, लेकिन आकाओं ने केवल केश काटने की बात कही. यहां जानिए पूरा मामला...

  • 6 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट वनडे सीरीज का पहला मैच, मेजबानी मिलने से राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

जेएससीए स्टेडियम को 6 अक्टूबर को होने वाली भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. तीन वन-डे मैचों की श्रृंखला में पहला मैच रांची में खेला जाएगा. मेजबानी मिलने के बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तैयारियों में जुटा है.

  • भारत-नेपाल सीमा के पास से 2 किलो यूरेनियम के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में भारत-नेपाल सीमा के पास से 2 किलो यूरेनियम बरामद (2 kg Uranium Recovered Near Indo-Nepal Border) किया गया है. इसके साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे यूरेनियम के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर..

  • गिरिडीह: शकील बिन हनीफ को अंतिम नबी मानने वालों से ATS की पूछताछ, रिमांड पर दो समर्थक

शकील बिन हनीफ को अंतिम नबी मानने व इसे लेकर समाज में भेद पैदा कर जेहाद की बात करनेवाले लोग अब एटीएस के निशाने पर हैं. गिरिडीह जेल में बंद इन 14 लोगों में से दो को पुलिस ने रिमांड पर लिया हैं. वहीं झारखंड एटीएस ने दोनों से पूछताछ की हैं.

Last Updated : Jul 22, 2022, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.