ETV Bharat / state

TOP10@11AM: दुमका को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 11:45 AM IST

Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति, दुमका को सीएम हेमंत सौरेन की सौगात, आज 400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ आज! विरोध में रांची में कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च, ईडी दफ्तर को घेरेंगे कार्यकर्ता...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@11AM

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • Presidential Election Result 2022 : आज पता चल जाएगा कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति

भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

  • दुमका को सीएम हेमंत सौरेन की सौगात, आज 400 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंचे है. वे यहां आज ( 21 जुलाई ) सर्वजन पेंशन योजना समारोह में शिरकत करेंगे.

  • सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ आज! विरोध में रांची में कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च, ईडी दफ्तर को घेरेंगे कार्यकर्ता

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से आज (21 जुलाई) ईडी के पूछताछ की संभावना है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. रांची में भी पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर तक सत्याग्रह मार्च निकाला जाएगा.

  • झारखंड में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, स्वास्थ्य सचिव का सभी जिलों के डीसी को निर्देश, अस्पतालों में पूरी करें तैयारी

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की बढ़ते रफ्तार को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीसी को निर्देश दिया है और कहा है कि कोविड अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें.

  • सात अपराधियों पर लगेगा सीसीए, जेल से बाहर नक्सलियों पर खूंटी पुलिस की पैनी नजर

खूंटी जिला में अपराध और नक्सलियों पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर खूंटी पुलिस सात अपराधियों पर सीसीए (CCA on seven criminals in Khunti) लगाएगी. साथ ही 70 से अधिक जेल से बाहर नक्सलियों पर जिला पुलिस की पैनी नजर बनाए हुए है.

  • नक्सली हिंसा 2021 में 77% घटी, 2009 में थी सबसे ज्यादा: MHA

नक्सली हिंसा की घटनाएं 2009 में सबसे ज्यादा 2,258 से घटकर 2021 में 509 हो गई है, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार राज्यसभा को बताया. कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के सवालों का लिखित जवाब देते हुए राय ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) 2015 पर ध्यान देने के लिए 'राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना' के दृढ़ कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप एलडब्ल्यूई हिंसा में लगातार गिरावट आई है.

  • Shravani Mela 2022: पहले सप्ताह में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, 2019 की तुलना में बढ़ी है भक्तों की संख्या

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela 2022) को लेकर देवघर जिला प्रशासन तत्पर है. श्रद्धालुओं को सुविधा और भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन प्रेस वार्ता कर तमाम जानकारियां मीडिया से साझा कर रही है.

  • चंदवा नक्सल हमला मामलाः 22 नक्सलियों पर NIA ने की इनाम की घोषणा, सूचना पर मिलेगा 1 लाख से 10 लाख रुपये तक की राशि

एनआईए ने झारखंड के 22 नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की है. ये इनामी नक्सली लातेहार के चंदवा नक्सल हमले में शामिल थे, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुये थे.

  • बाल दुर्व्यापार विरोधी जन जागरुकता रथ यात्रा, चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर जागरूक हो रहे लोग

झारखंड में मानव तस्करी (Human trafficking in Jharkhand) एक बड़ी समस्या है. इसको लेकर कई उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कोडरमा में चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने के लिए जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की गयी है. 24 जुलाई तक बाल दुर्व्यापार विरोधी जन जागरुकता रथ यात्रा (campaign to stop child trafficking) गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

  • World Police and Fire Games 2022: रांची की सुजाता भगत पावर लिफ्टिंग इवेंट में लेंगी हिस्सा, खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं

रांची की सुजाता भगत वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police and Fire Games 2022) में हिस्सा लेंगी. नीदरलैंड में आयोजित इस गेम्स के पावर लिफ्टिंग इवेंट में सुजाता भगत रवाना हिस्सा लेंगी. इसको लेकर झारखंड के खेल जगत में खुशी और उत्साह है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.