ETV Bharat / state

Top10@3PM: अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 3:00 PM IST

झारखंड की बड़ी खबरें...चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत,MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो ,पशु तस्करों ने ली जान, झारखंड में 50 हजार सहायक आचार्यों की होगी भर्ती, प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति के बाद कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार, अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

  • चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत

रांची में पशु तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को कुचल दिया है. तुपुदाना थाने में पदस्थापित महिला दरोगा संध्या टोपनो अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन में सवार पशु तस्करों ने घटना को अंजाम दिया.

  • MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो ,पशु तस्करों ने ली जान

रांची के तुपुदाना में पशु तस्करों ने सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या कर दी. घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मी आक्रोशित हैं, सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा को संध्या को आधी रात ड्यूटी पर लगाए जाने को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.

  • झारखंड में 50 हजार सहायक आचार्यों की होगी भर्ती, प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति के बाद कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

झारखंड में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साक्षरता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक कर शिक्षकों की कमी की वजह पढ़ाई बाधित नहीं होने का निर्देश दिया है. सीएम के निर्देश के बाद विभाग की ओर से सहायक आचार्य के लगभग 50 हजार पदों के सृजन के प्रस्ताव पर स्वीकृति की जानकारी दी है.

  • अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, आज ईडी कोर्ट में होगी पेशी

मंगलवार (19 जुलाई) को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरी रात कोतवाली थाना में गुजारने के बाद आज पंकज मिश्रा की पेशी ईडी कोर्ट में होगी.

  • जमकर खेलें, तनाव के बिना खेलें, नये कीर्तिमान बनायें : प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से आजादी के 75वें वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन का तोहफा देश को देने के इरादे से खेलने का आग्रह किया.

  • 'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर

दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देनेवाली सभी याचिकाओं पर अब 25 अगस्त को सुनवाई करेगा. 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ से जुड़ी सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

  • हजारीबाग मेंं जेजेएमपी नक्सली संगठन ने पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों को दी चेतावनी, इलाके में दहशत

हजारीबाग के बड़कागांव में जेजेएमपी नक्सली संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत बन गया है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच मे जुट गई है.

  • झारखंड में भारी संख्या में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में शिक्षक नियुक्ति, मॉडल स्कूलों के संचालन और सरकारी विद्यालयों में आईसीटी कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस मौके पर सीएम ने क्वालिटी एजुकेशन और शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.

  • 25 हजार करोड़ की अनियमितता की जांच करेगी एसीबी, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

सरकारी राशि के खर्च में अनियमितता बरतने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिये हैं. बताया जा रहा है कि मामला 25 हजार करोड़ रुपए का है.

  • आतंकियों की हिट लिस्ट में बिहार BJP के कई नेता, 'वॉयस ऑफ खुरासान' पर IB का बड़ा खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के साथ ही बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के कई नेता भी 'मिशन इस्लामिक स्टेट' के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसका खुलासा IB ने किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.