ETV Bharat / state

TOP@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:15 PM IST

गांगुली के ट्वीट से मचा बवाल, शाह ने कहा- नहीं छोड़ा BCCI चीफ का पद, शेल कंपनी की मेंटेनेबिलिटी पर 4 घंटे तक चली बहस, 3 जून को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट, Asia Cup Hockey: भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से हराया...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें: TOP@7PM

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • गांगुली के ट्वीट से मचा बवाल, शाह ने कहा- नहीं छोड़ा BCCI चीफ का पद

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के क्रिकेट में 30 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने बुधवार (1 जून) को ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो एक नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में गांगुली ने विस्तार से कुछ नहीं बताया है.

  • शेल कंपनी की मेंटेनेबिलिटी पर 4 घंटे तक चली बहस, 3 जून को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट

झारखंड हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी मामले के मेंटेनेबिलिटी पर सुनवाई हुई. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट तीन जून को अपना फैसला सुनाएगी.

  • Asia Cup Hockey: भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से हराया

एशिया कप हॉकी के तीसरे और चौथे स्थान के लिए आज भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें भारत ने जापान को 1-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

  • गिरिडीह में पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या

गिरिडीह में पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के द्वारा दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

  • रांची में कांग्रेस की दो दिवसीय नव संकल्प प्रदेशस्तरीय कार्यशाला, संगठन मजबूती पर मंथन

रांची में आज से कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला शुरू हुआ है. जिसमें पूरे राज्य से पार्टी के नेता, पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. कार्यशाला में पार्टी आगामी रणनीति पर चर्चा कर रही है.

  • रांची में छेड़खानी का विरोध करने पर डबल मर्डर, दो युवकों की गोली मारकर हत्या

रांची के चान्हो में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मंडा पूजा के अवसर नाच गाना कार्यक्रम के दौरान युवकों को गोली मारी गई, एसपी के मुताबिक लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारी है.

  • व्हाट्सएप डीपी में धनबाद DC की पिक्चर लगाकर शख्स भेज रहा मैसेज, रहें खबरदार

धनबाद डीसी साइबर ठगों को निशाना बन गए. व्हाट्सएप डीपी में डीसी की पिक्चर लगाकर लोगों को संदेश भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर डीसी ने 9528765084 नंबर से आने वाले मैसेज पर एफआईआर कराने की हिदायत दी है.

  • भाई को जान से मारने की धमकी देकर रांची में नाबालिग के साथ होता रहा दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर मासूम ने खाया जहर

रांची में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तो अनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पूरा मामला सामने गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

  • संथाल परगना प्रमंडल में नहीं है एक भी ट्रॉमा सेंटर, सड़क हादसे में घायल लोगों को नहीं मिलता समुचित इलाज

संथाल परगना प्रमंडल में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है. इससे सड़क हादसे में घायल मरीजों को आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाती है. स्थिति यह है कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा के अभाव में लोगों को जान गवानी पड़ रही है.

  • गिरिडीह में किसान मंच के सदस्यों का हंगामा, आत्मदाह करने की कोशिश पर पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

गिरिडीह के अंचल कार्यालय में अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बुधवार को बल प्रयोग किया और किसानों को खदेड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन की बर्बरता की कहानी सामने न आए इसके लिए कवरेज कर रहे फोटो पत्रकारों का मोबाइल भी छीन लिया गया. आंदोलनकारी किसानों ने 218 किसानों को नजरबंद रखने का भी आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.