ETV Bharat / city

गिरिडीह में किसान मंच के सदस्यों का हंगामा, आत्मदाह करने की कोशिश पर पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 4:42 PM IST

lathi-charge-on-farmers-in-giridih
गिरिडीह में मांग पूरी नहीं होने पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने शहर पहुंचे किसान

गिरिडीह के अंचल कार्यालय में अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बुधवार को बल प्रयोग किया और किसानों को खदेड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन की बर्बरता की कहानी सामने न आए इसके लिए कवरेज कर रहे फोटो पत्रकारों का मोबाइल भी छीन लिया गया. आंदोलनकारी किसानों ने 218 किसानों को नजरबंद रखने का भी आरोप लगाया है.

गिरिडीहः अंचल और रिकॉर्ड रूम में अनियमितता के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान मंच के सदस्यों ने बुधवार को हंगामा कर दिया. किसान मंच के सदस्य पेट्रोल भरा गैलन लेकर पहुंच गए. यहां मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगे. किसानों के इस तेवर को देखकर प्रशासन के पसीने छूटने लगे. बाद में एसडीएम विशालदीप खलखो समेत कई अधिकारी पहुंचे और किसान मंच के लोगों को जाने को कहा. मंच के लोगों ने इंकार किया तो प्रशासन ने बल प्रयोग कर हालात को संभाला. किसानों को घसीट-घसीट कर वहां से हटाया गया. आरोप है कि किसानों से धक्का-मुक्की भी की गई. किसी पर लाठी चटकाई गई तो किसी पर लाठी भांजकर खदेड़ा गया. इस दौरान खबर संकलन में जुटे फोटो पत्रकारों का मोबाइल भी छीन लिया गया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के किसानों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे़ंगे 500 किसान

क्या है मामलाः यहां बता दें कि अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू की प्रति और जिले से खतियान की नकल निकालने में लोगों को काफी परेशानी होती है. इस परेशानी से निजात के लिए और बगैर रिश्वत के जमीन का कागजात देने की मांग को लेकर पिछले कई माह से गिरिडीह में किसान मंच के बैनर तले किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के क्रम में मंगलवार को किसान मंच के बैनर तले जेल भरो कार्यक्रम किया गया था. उस दौरान भी किसानों ने जेपी चौक के पास प्रदर्शन किया था. यहीं पर पुलिस-प्रशासन के साथ किसानों की नोकझोंक भी हुई थी. कई किसान बीच सड़क पर बैठ गए तो कुछ सड़क पर ही लेट गए. बाद में किसानों को गिरफ्तार कर गांडेय थाने ले जाया गया था.

देखें पूरी खबर
अनशन पर बैठे थे किसानः गांडेय थाना परिसर में मंगलवार की रात को किसान मंच के लोग अनशन पर बैठ गए थे. यहां किसानों को समझाने में अधिकारियों को काफी परेशानी हुई. इसके बाद बुधवार को किसान मंच के लोग पेट्रोल लेकर पहुंच गए. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया. इसके बाद एसडीएम विशालदीप खलखो, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, एसडीपीओ अनिल कुंअर डीएसपी संजय राणा व इंस्पेक्टर रामनारायम चौधरी पहुंचे और काफी देर तक लोगों समझाया गया. काफी समझाने के बाद किसान मंच के लोग शांत हुए.क्या कहा अधिकारियों नेः एसडीएम ने कहा कि इनकी मांगों से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया गई, आज अचानक आत्मदाह करने की नीयत से सभी पहुंच गए थे लेकिन हल्का बल प्रयोग कर मामले को काबू कर लिया गया.
lathi-charge-on-farmers-in-giridih
गिरिडीह में किसान मंच के सदस्यों का हंगामा

218 किसानों को नजर बंद करने का आरोपः आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी किसान 218 किसानों को नजरबंद रखने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना है कि पुलिस इन्हें ले गई थी, लेकिन पता नहीं चल रहा है. हम इन किसानों के बच्चों को क्या बताएंगे. इसके अलावा आंदोलनरत किसान एसी पर कार्रवाई करने, रजिस्टर टू व खतियान की प्रति सरलता से बगैर रिश्वत देने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :Jun 1, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.