ETV Bharat / state

TOP10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 23, 2022, 2:59 PM IST

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

WHO ने दस लाख आशा वर्कर को किया सम्मानित, PM मोदी ने तारीफ में कही ये बात, पूजा सिंघल प्रकरणः साहिबगंज के डीएमओ पहुंचे ईडी ऑफिस, कई राज पर से पर्दा उठाने में जुटी एजेंसी, हाजत में कैदी की मौत के बाद हंगामा, हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

  • WHO ने दस लाख आशा वर्कर को किया सम्मानित, PM मोदी ने तारीफ में कही ये बात

भारत में 10 लाख से अधिक महिला स्वयंसेवकों को समुदाय को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने सम्मानित किया. पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री ने सभी आशा वर्कर को बधाई दी है (PM Modi congratulates ASHA workers).

  • पूजा सिंघल प्रकरणः साहिबगंज के डीएमओ पहुंचे ईडी ऑफिस, कई राज पर से पर्दा उठाने में जुटी एजेंसी

आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार पूछताछ हो रही है. रांची स्थित ईडी ऑफिस में उनसे पूछताछ की जा रही है.

  • हाजत में कैदी की मौत के बाद हंगामा, हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सस्पेंड, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश

पाकुड़ हिरणपुर थाना के हाजत में कैदी की मौत के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार, ओडी ऑफिसर एवं हाजत इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं.

  • Panchayat Election 2022: 24 मई को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव, मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए पोलिंग कर्मचारी

24 मई को झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. पोलिंग कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं.

  • JAC EXAM 2022: जून में होगा 8th, 9th और 11th का सेकेंड टर्म बोर्ड एग्जाम, परीक्षा पैटर्न जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जून महीने में 8वीं, 9वीं और 11वीं की दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा लेगी. जैक ने सेकेंड टर्म एग्जाम का परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है.

  • खरसावां में दशरथ गागरई पर लगा बीजेपी नेता को पीटने का आरोप, भड़के अर्जुन मुंडा, कहा- तुरंत हो कार्रवाई

सरायकेला में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान जेएमएम नेता दशरथ गागरई पर स्थानीय बीजेपी नेता की पिटाई का आरोप लगा है. मामला सामने आने के बाद दशरथ गगरई ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है.

  • साहिबगंज में तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारी, डीसी ने पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

साहिबगंज में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. जिला के पुलिस लाइन मैदान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने पोलिंग पार्टी को रवाना किया.

  • कोडरमा में मतगणना जारीः जिला परिषद के 5 पदों में 3 पद के आए परिणाम

पंचायत चुनाव में वोटिंग के बाद कोडरमा में मतगणना का काम चल रहा है. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती दूसरे दिन भी जारी है. पंचायत चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अब तक जिला परिषद के 5 पदों में 3 पद के परिणाम आए हैं. जबकि दो पदों के लिए कांटे की टक्कर चल रही है.

  • उदयपुर नवचिंतन शिविर का झारखंड कांग्रेस पर दिखेगा असर, वर्षों से जिलाध्यक्ष पद पर काबिज नेताओं की होगी छुट्टी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की उदयपुर नवचिंतन शिविर का असर झारखंड कांग्रेस पर दिखेगा, ये कहना है पार्टी नेताओं का. वर्षों से कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर काबिज रहने वाले नेताओं की छुट्टी अब तय मानी जा रही है.

  • गिरिडीह में केंद्र के खिलाफ सड़क पर उतरे जेएमएम नेता, कहा- हेंमत सरकार के खिलाफ साजिश कर रही है केंद्र

झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ गिरिडीह में रैली निकाली गई, जिसमें जांच एजेंसी का दुरूपयोग कर हेंमत सरकार के खिलाफ साजिश रचने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.