ETV Bharat / bharat

WHO ने दस लाख आशा वर्कर को किया सम्मानित, PM मोदी ने तारीफ में कही ये बात

author img

By

Published : May 23, 2022, 9:34 AM IST

Updated : May 23, 2022, 4:14 PM IST

भारत में 10 लाख से अधिक महिला स्वयंसेवकों को समुदाय को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने सम्मानित किया. पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री ने सभी आशा वर्कर को बधाई दी है (PM Modi congratulates ASHA workers).

ASHA Workers Honoured By WHO
कोविड 19 में आशा श्रमिकों की भूमिका

नई दिल्ली/ संयुक्त राष्ट्र : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को भारत की 10 लाख महिला आशा स्वयंसेवकों को सम्मानित किया. आशा स्वयंसेवकों को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर बधाई दी है.

  • Delighted that entire team of ASHA workers have been conferred the WHO Director-General’s Global Health Leaders’ Award. Congratulations to all ASHA workers. They are at the forefront of ensuring a healthy India. Their dedication & determination are admirable: PM Modi

    (File pic) pic.twitter.com/jIiTIW9Xvw

    — ANI (@ANI) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने ट्विट किया 'खुशी है कि आशा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम को WHO महानिदेशक के 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. सभी आशा कार्यकर्ताओं को बधाई. वे एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने में सबसे आगे हैं. उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प सराहनीय है.' वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विट किया 'WHO महानिदेशक के ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड से सम्मानित होने पर आशा कार्यकर्ताओं को बधाई. आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवा वितरण में सबसे आगे हैं. उन्होंने COVID19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए देश की प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

  • Congratulations to all ASHA workers on being conferred the WHO Director-General’s Global Health Leaders’ Award. ASHA workers are at the forefront of healthcare delivery & played a key role in the country’s response to the prevention & management of the COVID-19: Union Health Min pic.twitter.com/NRAL9sCzc5

    — ANI (@ANI) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका : दरअसल मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा स्वयंसेवक भारत सरकार से संबद्ध स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करते हैं. भारत में कोरोना वायरस महामारी के चरम पर रहने के दौरान रोगियों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर जांच करने को लेकर आशा कार्यकर्ता विशेष तौर पर चर्चा में आईं.

ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड : डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने रविवार को छह पुरस्कारों की घोषणा की. ये पुरस्कार वैश्विक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के लिए नेतृत्व और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए दिए गए हैं. महानिदेशक घेब्रेयेसस ने 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड' के लिए विजेताओं का फैसला किया. इन पुरस्कारों की स्थापना 2019 में की गई थी और पुरस्कार समारोह 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के उच्च-स्तरीय उद्घाटन सत्र का हिस्सा था.

पढ़ें- PM मोदी ने टीकों को मंजूरी देने की WHO की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने पर बल दिया

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सम्मानित लोगों में आशा भी हैं जिसका हिंदी में अर्थ उम्मीद है. भारत में 10 लाख से अधिक महिला स्वयंसेवकों को समुदाय को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा, 'ऐसे समय, जब दुनिया असमानता, संघर्ष, खाद्य असुरक्षा, जलवायु संकट और एक महामारी का एक साथ सामना कर रही है, यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है जिनका दुनिया भर में स्वास्थ्य की रक्षा और बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान रहा है.'

Last Updated :May 23, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.