ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:03 PM IST

top ten news of jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आय से अधिक संपत्ति मामलाः विधायक बंधु तिर्की को तीन साल की सजा, आय से अधिक संपत्ति का मामला: पेश हुए पूर्व सीएम मधु कोड़ा और भानु प्रताप, पर नहीं पहुंचे गवाह, नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली महिला आईपीएस, सीएम स्टालिन ने की सराहना... ऐसी तमाम खबरों के लिए पढे़ं TOP@3PM

  • आय से अधिक संपत्ति मामलाः विधायक बंधु तिर्की को तीन साल की सजा

आय से अधिक संपत्ति मामले में विधायक बंधु तिर्की को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है.

  • आय से अधिक संपत्ति का मामला: पेश हुए पूर्व सीएम मधु कोड़ा और भानु प्रताप, पर नहीं पहुंचे गवाह

आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, और विनोद सिन्हा कोर्ट में उपस्थित हुए.

  • नाइट पेट्रोलिंग पर साइकिल से निकली महिला आईपीएस, सीएम स्टालिन ने की सराहना

चेन्नई में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आरवी राम्या भारती इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन्होने साइकिल चलाकर अपने इलाके में नाइट पेट्रोल टीम की मुस्तैदी की जाच की है. साइकिल चलाकर शायद उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि चेन्नई में महिला सुरक्षित है.

  • झारखंड में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रवक्ता हाशिए पर, बड़े नेता कर रहे हकमारी, झामुमो में वन मैन शो, पढ़ें रिपोर्ट

झारखंड में राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ता हाशिए पर हैं. बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम, आजसू, आरजेडी कमोबेश सबकी स्थिति एक जैसी है. सभी पार्टियों के बड़े नेता खुद ही सभी मसलों पर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ इसके लिए पार्टी में सक्रियता दिखाने के लिए मची होड़ को जिम्मेवार बता रहे हैं.

  • रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजन अस्पताल पर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के मुताबिक अस्पताल में 18 मार्च से उनके साढ़े 4 साल के बच्चे का नस सूखने की बीमारी का इलाज किया जा रहा था. लेकिन अचानक 28 मार्च को बच्चे की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को दी गई. परिजनों के मुताबिक इलाज में लापरवाही बरती गई है, जिससे उनके बच्चे की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस हंगामे को शांत कराने में जुटी है.

  • J&K बडगाम-बारामूला सेक्शन के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल परीक्षण

भारतीय रेलवे ने जम्मू और कश्मीर में बडगाम-बारामूला सेक्शन के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल परीक्षण किया है.

  • भारत बंदः कारखाना जा रहे एचईसी के मजदूरों पर हमला, कई घायल

भारत बंद के दौरान रांची में मजदूरों पर हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बंद के दौरान कुछ मजदूर एचईसी काम करने जा रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला किया गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं.

  • राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में 14-0 से जीती झारखंड की टीम, मणिपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनायी जगह

आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मणिपुर की टीम को 14-0 से हराने के बाद 31 मार्च को झारखंड का अगला मैच क्वार्टर फाइनल में होगा.

  • Corona update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1270 नए केस, 31 की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,270 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई.

  • दो दिन के भारत बंद का दिख रहा असर: सड़कों पर उतरे श्रमिक संगठन, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित

केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल (trade unions call two day bharat bandh) का आह्वान किया गया. बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिला. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.