ETV Bharat / state

Top10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 9:18 PM IST

झारखंड में भाषा विवाद पर कांग्रेस का सीएम को दो टूक, हिंदी को दर्जा नहीं देने पर बिगड़ेंगे हालात, जानिए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बजट सत्र को क्यों बताया खास, राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • झारखंड में भाषा विवाद पर कांग्रेस का सीएम को दो टूक, हिंदी को दर्जा नहीं देने पर बिगड़ेंगे हालात

झारखंड में भाषा विवाद को दूर करने के लिए कांग्रेस नेता डॉ अजय ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हिंदी को सामान्य भाषा के रूप में शामिल करने की मांग की है.

  • जानिए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बजट सत्र को क्यों बताया खास

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को अहम मानते हुए सार्थक होने की उम्मीद जताई है. ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में स्पीकर ने कहा कि जनता के सवालों का जवाब सरल, सहज और सटीक मिले इसके लिए सरकारी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.

  • राजधानी में बीच सड़क दिनदहाड़े गोलीबारी, बाल बाल बचे कार सवार

रांची के नामकुम थाना (Firing in Namkum Ranchi) क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. काले रंग की कार पर सवार कुछ लोग नामकुम इलाके से गुजर रहे थे, उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

  • Road Accident in Dumka: कार की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी, दोनों की घटनास्थल पर मौत

दुमका के जामा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मदनपुर गांव के रहने वाले शैलेश मरांडी और सुनीता हांसदा शहर से सामान खरीदकर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी.

  • महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, उद्धव-पवार की मुलाकात

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया जिसमें गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट किया गया है. मलिक की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इस्तीफा मांगा है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे व शरद पवार की मुलाकात होने वाली है, जिसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

  • बन्ना के बयान पर गरमाई झारखंड की राजनीति, आरजेडी ने कहा- दिक्कत है तो दे दें इस्तीफा, बीजेपी ने ली चुटकी

गिरिडीह में कांग्रेस चिंतन शिविर से पार्टी को कितना फायदा मिलेगा यह तो वक्त बताएगा. लेकिन उस चिंतन शिविर से कुछ बातें बाहर आईं जिसे लेकर झारखंड में महागठबंधन दलों के बीच दरार दिखने लगी है. बीजेपी को भी चुटकी लेने का मौका मिल गया है.

  • झारखंड कांग्रेस ने बढ़ाया हेमंत सरकार पर दवाब, विस्थापन और पुनर्वास आयोग गठन की मांग

झारखंड कांग्रेस ने हेमंत सरकार पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. चिंतन शिविर के बाद बुधवार को झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि विस्थापन और पुनर्वास आयोग बनाना जरूरी है. इसकी मांग सरकार से की है.

  • कोडरमा में गौशाला समिति के बाउंड्री निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, जमीन विवाद को लेकर बना है गतिरोध

कोडरमा में गौशाला समिति के बाउंड्री निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाल समिति की ओर से जमीन कब्जा किया जा रहा है. अगर गौशाला समिति की जमीन है तो कागजात को सार्वजनिक करे. लेकिन जमीन का कागज नहीं दिखाया जा रहा है.

  • रिलीज से 2 दिन पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', परिवार ने जताई ये आपत्ति

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज से दो दिन पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म के खिलाफ गंगूबाई का परिवार और कमाठीपुरा के लोग बगावत पर उतर आए हैं. फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस फाइल किया गया. हालांकि, हाईकोर्ट में 'गंगूबाई...' फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज हो गई.

  • Underworld-Dawood Link Case: NCP नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया जिसमें गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट किया गया है. वहीं शिवसेना, राकांपा नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.