ETV Bharat / state

कोडरमा में गौशाला समिति के बाउंड्री निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, जमीन विवाद को लेकर बना है गतिरोध

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:31 PM IST

कोडरमा में गौशाला समिति के बाउंड्री निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाल समिति की ओर से जमीन कब्जा किया जा रहा है. अगर गौशाला समिति की जमीन है तो कागजात को सार्वजनिक करे. लेकिन जमीन का कागज नहीं दिखाया जा रहा है.

Gaushala Committee in Koderma
कोडरमा में गौशाला समिति की बाउंड्री निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

कोडरमा: गौशाला समिति और यदुटांड गांव के लोगों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन दिनों से लगातार विवाद चल रहा है. इस विवाद के बीच गौशाला समिति की ओर से बाउंड्री निर्माण कार्य शुरु करवाया गया, तो ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया. बताया जा रहा है कि गौशाला के जरिए ग्रामीणों की जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण जमीन के कगजात दिखाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन कागज नहीं दिखाया जा रहा है. इससे विवाद और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: हाई कोर्ट के निर्देश पर गौशाला के जमीन की हुई नापी, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण

गौशाला समिति की 15 एकड़ जमीन है, जिसपर पिछले तीन दिनों से घेराबंदी करने को लेकर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से निर्माण रुका है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि बाउंड्री निर्माण में अरचन नहीं आए. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस बलों की संख्या काफी कम है. इससे बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने कहा कि इसी तरह ग्रामीणों का विरोध जारी रहेगा तो समिति के लोग गौशाला में ताला बंद कर जिला प्रशासन को सौंप देंगे. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को गौशाला अपना बताकर बाउंड्री कर रही है, उस जमीन के लिए रेलवे की ओर से मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि गौशाला समिति के पास जमीन के कागजात हैं तो उसे सार्वजनिक करें. कोडरमा सीओ अनिल कुमार बताया कि ग्रामीण और गौशाला समिति के सदस्यों के बीच बैठक हुई. बैठक के माध्यम से सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.