ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 1:07 PM IST

हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह, धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत, सुबह उठते ही मिला इंटरनेट सेवा बंद होने का मैसेज, ऑनलाइन क्लास से कारोबार तक प्रभावित... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह

हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. किसी तरह की अफवाह न फैले इसे ध्यान में रखते हुए चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है. हालांकि लोग फोन पर एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं,

  • राज्य सभा LIVE

संसद का बजट सत्र इन दिनों चल रहा है. आज राज्य सभा में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर एक घंटे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. अब 11 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है.

  • धर्म संसद में दिए गए बयान हिंदुत्व नहीं : मोहन भागवत

देश के 'हिंदू राष्ट्र' बनने के रास्ते पर चलने के बारे में भागवत ने कहा, यह हिंदू राष्ट्र बनाने के बारे में नहीं है. आप इसे मानें या न मानें, यह हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि संघ लोगों को विभाजित नहीं करता बल्कि मतभेदों को दूर करता है.

  • सुबह उठते ही मिला इंटरनेट सेवा बंद होने का मैसेज, ऑनलाइन क्लास से कारोबार तक प्रभावित

गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पड़ोसी जिले हजारीबाग में रविवार को दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे लोगों के कई कामकाज प्रभावित हुए हैं.

  • वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से उड़ाने की धमकी

वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी प्रिंस ने दी है.

  • आधी रात राजधानी में ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV फुटेज में दिखे अपराधी

रांची पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी रांची में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है. ताजा मामले में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हिसाब मोहल्ले में अपराधियों ने फायरिंग की है. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है.

  • Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के 373 नए संक्रमित मिले, 01 संक्रमित की मौत

Jharkhand Corona Update के रूप में आज हमारे पास अच्छी खबर है. छह फरवरी को कोरोना जांच में आठ जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है.

  • लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर फिल्म से लेकर राजनीतिज्ञों ने दुख प्रकट किया है.

  • दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

हजारीबाग में दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

  • फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस दुनिया से चली गईं. फैंस के साथ ही दुनिया उन्हें श्रद्धांजली दे रही है. लता मंगेशकर को सुनने वाले करोड़ों हैं, लेकिन जबलपुर के रामकृपाल नामदेव की दीवानगी (lata mangeshkars fan made a unique painting) सबसे अनोखी है. उन्होंने लता मंगेशकर की ऐसी पेंटिंग बनाई है, जिसमें लता जी के जीवन से जुड़े 1436 चित्र दिखाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.