ETV Bharat / state

सुबह उठते ही मिला इंटरनेट सेवा बंद होने का मैसेज, ऑनलाइन क्लास से कारोबार तक प्रभावित

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:58 AM IST

online classes and business affescted
इंटरनेट सेवा बंद

गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पड़ोसी जिले हजारीबाग में रविवार को दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे लोगों के कई कामकाज प्रभावित हुए हैं.

गिरिडीहः जिले में इंटरनेट की सेवा बाधित कर दी गई है. रविवार को हजारीबाग के बरही में दो गुटों में झड़प के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सोमवार सुबह लगभग 4:50 बजे जिले के अधिकांश लोगों के मोबाइल पर इससे संबंधित मैसेज आया. इससे हड़कंप मच गया, लोग इसको लेकर एक दूसरे से पूछताछ करने लगे. हालांकि फोन से संपर्क करने की व्यवस्था बहाल है. इससे लोग एक दूसरे से पूछते रहे कि फोन सेवा क्यों बंद हुई है, कब तक बहाल होगी.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह

सोमवार सुबह लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया. इसमें लिखा था कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. इस मैसेज के आने के बाद सभी मोबाइल कम्पनियों का इंटरनेट बंद हो गया. सभी ऑनलाइन कामकाज ठप हो गए. सोशल मीडिया सर्विस भी प्रभावित हो गई. ऐसे में लोग यह पता करने में जुट गए कि आखिर हुआ क्या है और इंटरनेट बंद क्यों किया गया. लोग एक दूसरे को फोन कर यह पता लगाने में जुटे रहे कि इंटरनेट सेवा कब तक सुचारू होगी.

After  tension in Hazaribag between two groups internet service suspend in many districts online classes and business affected
सुबह उठते ही मिला इंटरनेट सेवा बंद होने का मैसेज
ये काम ठपः इंटरनेट सेवा बाधित होने से ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन बैंकिंग काम के अलावा अन्य कार्य प्रभावित हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑनलाइन पेमेंट और खरीदारी, कारोबार से संबंधित कामकाज के लिए लोग परेशान दिखे. इधर दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों से बात की गई तो वो भी कुछ स्पष्ट नहीं बता सके. यह बताया गया की सुरक्षा के मद्देनजर इस सेवा को कुछ घंटों के लिए बंद कराया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया हैं. इधर बताया जाता है कि समीप के जिले के माहौल को देखते हुए इंटरनेट को बंद किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.