ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:59 PM IST

झारखंड की 10 बड़ी खबर...PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को, NEET PG Counselling : SC का फैसला, OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण का लाभ, Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर, Jharkhand Market Price: हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव, Jharkhand Police: गैंग्स ऑफ झारखंड के फरार अपराधियों की तलाश, जिलों के एसपी को मिला टास्क. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM.

top ten news
टॉप टेन न्यूज

  • PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चुक के मामले की सुनवाई को सोमवार तक टाल दिया है. अदालत ने सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को पीएम नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया.

  • NEET PG Counselling : SC का फैसला, OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण का लाभ

सुप्रीम कोर्ट ने नीट OBC, EWS कोटा मामले पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के बाद काउंसलिंग का रास्‍ता अब साफ हो गया है. कोर्ट ने कहा, नीट-पीजी के लिए शिक्षण सत्र 2021-22 में ईडब्ल्यूएस मानदंड पूर्व की अधिसूचना के अनुसार ही होंगे, और आगे के लिए इस पर निर्णय लिया जाएगा.

  • Food Poisoning in Giridih: मछली भात खाने से दादा-पोते की मौत, घर के छह सदस्यों की स्थिति गंभीर

गिरिडीह में फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले गिरिडीह के पर्वतुडीह गांव में मछली भात खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. सोने गए घरवाले शुक्रवार सुबह नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने जानकारी ली. यहां सब अचेत पड़े थे, जब तक उन्हें सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया, तब तक दादा-पोते की मौत हो गई.

  • WHO की चेतावनी, जानलेवा है ओमीक्रोन वैरिएंट, 'हल्का' मानने की गलती न करें

यह खबर उन लोगों के लिए है जो ओमीक्रोन वैरिएंट को हल्का मानकर आज भी लापरवाही कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट को माइल्ड या हल्का मानने की गलती न करें. संक्रमण की तादाद बढ़ने पर यह डेल्टा की तरह ही लोगों की जान ले रहा है.

  • Jharkhand Market Price: हरी सब्जियों की कीमत में गिरावट से लोगों को राहत, जानिए रांची में खाद्य पदार्थों के भाव

देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है. हालांकि इन दिनों दाल और कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत में भी गिरावट आई है. जिसकी वजह से गरीब लोगों की थाली में भी हरी सब्जी पहुंचने लगी है.

  • Petrol Diesel Price in Jharkhand: पेट्रोल-डीजल के दाम ने धनबाद में दी राहत, बोकारो में परेशानी, जानें क्या है दाम

पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच धनबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई गिरावट से लोगों को राहत मिली है. जबकि बोकारो में लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. पढ़िए आज क्या है झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम.

  • Jharkhand Police: गैंग्स ऑफ झारखंड के फरार अपराधियों की तलाश, जिलों के एसपी को मिला टास्क

झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय अपराधी गिरोह के फरार 22 सदस्यों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिया है. पुलिस की रडार पर गैंग्स ऑफ झारखंड के सभी अपराधी हैं.

  • कानून व्यवस्था पर बाबूलाल का हेमंत सरकार पर हमला: क्या अपराधियों और उग्रवादियों से घिरे हैं सीएम सोरेन

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और झारखंड में पूर्व विधायक पर हमला को लेकर झारखंड बीजेपी हमलावर है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने पंजाब की चन्नी सरकार और हेमंत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

  • एक दशक पहले बिछा था खम्भा-तार, 10-12 दिनों तक बिजली रहने के बाद हो गई लापता

देश में कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली का खम्भा गाड़ा गया, बिजली की तार पहुंचा दी गई. धावाटांड गांव को बेचिरागी की लिस्ट से बाहर कर दिया गया लेकिन बिजली मिली ही नहीं. ऐसा ही एक गांव झारखंड के गिरिडीह में है. यहां एक दशक पहले ही बिजली पहुंच गई लेकिन 12 दिनों की रौशनी के बाद गायब हो गई.

  • Scam in Khadi gram udyog: पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ चलेगा मुकदमा, अदालत ने समन जारी करने का दिया आदेश

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने खादी ग्राम उद्योग के पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दिया है. सुनील कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.