ETV Bharat / city

Jharkhand Police: गैंग्स ऑफ झारखंड के फरार अपराधियों की तलाश, जिलों के एसपी को मिला टास्क

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 11:23 AM IST

झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय अपराधी गिरोह के फरार 22 सदस्यों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिया है. पुलिस की रडार पर गैंग्स ऑफ झारखंड के सभी अपराधी हैं.

Jharkhand Police
गैंग्स ऑफ झारखंड के फरार अपराधियों की तलाश

रांचीः संगठित आपराधिक गिरोह पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नया प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत ऐसे अपराधी जो बड़े गिरोहों से ताल्लुक रखते हैं और फरार चल रहे हैं उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने की योजना बनाई गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से ऐसे अपराधियों की एक लिस्ट बनाई गई है जिन्हें संबंधित जिलों के एसपी को दिया गया है ताकि वे फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करें.

य़े भी पढ़ेंः Criminals in Ranchi: रांची में लोडेड हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

22 फरार को करे गिरफ्तार

झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय अपराधी गिरोह के फरार 22 सदस्यों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिया है. यह ऐसे अपराधी हैं जो जेल से जमानत पर निकलने के बाद फरार चल रहे हैं. इन 22 अपराधियों के बारे में यह सूचनाएं मिली हैं कि वो अपने गैंग के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

इन अपराधियोंझ की है तलाश

गैंग्स्टर अमन श्रीवास्तव, गैंग्स्टर डब्ल्यू सिंह उर्फ गौतम सिंह, मोहम्मद उर्फ नेपाली जहीर और फिरोज खान, गैंग्स्टर अमन साहू गिरोह के पंकज करमाली उर्फ खटिया, सुनील पासी, दुर्गा महतो उर्फ रॉकी और कालू बंगाली. अमन सिंह गिरोह के आशीष रंजन सिंह, राहुल नोनिया सतीश महतो और शेख मोहम्मद. भोला पांडेय गिरोह के विकास साहू, बबलू ठाकुर, सुमन कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पांडे, संजीत नियोगी और अभिमन्यु मिश्रा की पुलिस को तलाश है.

82 पर नजर रखने हिदायत
पिछले दो महीनों के भीतर अलग-अलग आपराधिक गिरोह के 82 अपराधी जेल से बाहर निकले हैं. पुलिस मुख्यालय ने जमानत पर जेल से बाहर निकले इन अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. वहीं संबंधित जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह थानों में इन अपराधियों के नियमित हाजिरी लगवाए.

झारखंड में क्या है गैंग्स की मौजूदा स्थिति
पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार झारखंड में फिलहाल आठ गैंग सक्रिय हैं. जिसमें डॉन अखिलेश सिंह, डब्ल्यू सिंह, सुजीत सिन्हा, अमन सिंह, अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, भोला पांडे और अनिल शर्मा जैसे कुख्यात के गैंग शामिल हैं. आठ प्रमुख गैंग्स के मुखिया में से चार तो जेल में बैठ कर ही अपनी सल्तनत चला रहे हैं. वर्तमान में डॉन अखिलेश, सुजीत सिन्हा, अनिल शर्मा और अमन साव जेल में बंद हैं. जबकि भोला पांडेय की हत्या वर्षो पहले हो चुकी है लेकिन गिरोह बेहद सक्रिय है.

किस गैंग्स में कितने सदस्य, कितने हैं फरार

  • डॉल अखिलेश सिंह के गिरोह में 42 सदस्य हैं, जिनमें से 23 जमानत पर हैं और 07 फरार चल रहे हैं
  • डब्ल्यू सिंह के गिरोह में 24 सक्रिय सदस्य हैं जिनमें से 04 फरार हैं, एक जमानत पर
  • सुजीत सिन्हा के गिरोह में कई सक्रिय सदस्य हैं, जिनमें 10 फरार चल रहे हैं और 12 जमानत पर हैं
  • अमन सिंह गिरोह में 56 सक्रिय सदस्य हैं. जिनमें से ग्यारह जमानत पर हैं और एक ही फरार चल रहा है
  • भोला पांडे गिरोह में 39 सक्रिय सदस्य हैं. जिनमें 30 जमानत पर हैं और 6 फरार चल रहे हैं
  • अमन श्रीवास्तव गिरोह में 38 सदस्य हैं, जिनमें से 29 जमानत पर हैं और 6 फरार चल रहे हैं
  • अमन साव गिरोह में 70 सक्रिय सदस्य हैं, जिनमें से 46 जमानत पर है जबकि पांच फरार हैं

एटीएस के साथ मिलकर हो रही करवाई

झारखंड पुलिस के पास गैंग्स ऑफ झारखंड के फरार चल रहे सभी अपराधियों की लिस्ट है और इस लिस्ट को सभी संबंधित जिलों के एसपी को भेज दिया गया है ताकि फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. पिछले वर्ष झारखंड एटीएस की टीम ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बेहतरीन काम किया था. इस वर्ष भी एटीएस संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.