ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:57 PM IST

TOP TEN NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्री अपरिपक्व हैंः रघुवर दास, सीएम पर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तल्ख टिप्पणी, Loot In Jwelary Shop: दिनदहाड़े लाखों की लूट, रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक को किया घायल, सरायकेला: दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक को करने जा रहे थे सप्लाई, IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

  • मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्री अपरिपक्व हैंः रघुवर दास, सीएम पर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तल्ख टिप्पणी

बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने सीएम हेमंत सोरेन पर अक्षमता का आरोप लगाया और कहा कि हेमंत सोरेन अक्षम मुख्यमंत्री हैं.

  • Loot In Jwelary Shop: दिनदहाड़े लाखों की लूट, रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक को किया घायल

धनबाद में लूट की वारदात (Loot in Dhanbad) सामने आई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में बाइक सवार अपराधियों ने लाखों की लूट की है. इस क्रम में अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक घायल को किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • सरायकेला: दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक को करने जा रहे थे सप्लाई

झारखंड में ब्राउन शुगर तस्करी (Brown Sugar Smuggling in Jharkhand) पर लगाम लगाने के लिए झारखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस के तहत सराकेला में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

  • IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया

भारत और ​​दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत 1-0 की बढ़त बना ली है.

  • न चोरी, न डकैती फिर भी बैंक से गायब हुए साढ़े 9 लाख के सिक्के, जानिए क्या है रहस्य

रामगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया से लाखों रुपये के सिक्के गायब हो गए हैं. मरार शाखा से 9 लाख 48 हजार 188 रुपये के सिक्के के गायब होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • Corona In Jharkhand: बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, झारखंड को कड़े कदम उठाने के निर्देश

बढ़ते कोरोना मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर झारखंड समेत 5 राज्यों को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है.

  • Corona In Jharkhand: रांची में कोरोना से एक महिला की मौत

रांची में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. बुधवार देर रात उसकी मौत हुई है. कोविड गाइडलाइन के तहत अरगोड़ा श्मशान घाट पर महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत वाली खबर, 34 सैंपल में से कोई भी ओमीक्रोन नहीं

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) की आशंका के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. रिम्स ने जिन 34 सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए ILS भुवनेश्वर भेजे थे उनमें किसी में भी ओमीक्रोन वेरिएंट नहीं है. ऐसे में फिलहाल झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) के किसी भी मामले की पुष्टी नहीं हुई है.

  • झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सौगातों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में भारी कटौती की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों (Petrol price in jharkhand) में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की है.

  • बीपीएल राशन कार्डधारियों को पेट्रोल के लिए मिलेगी सहायता राशि, सीएम के फैसले का मंत्री आलमगीर आलम ने किया स्वागत

हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पूरे राज्य में कई तरह के कार्यक्रम किए गए. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को कई सौगात दी. रांची के मोरहाबादी मैदान से सीएम हेमंत ने बीपीएल राशन कार्डधारियों को पेट्रोल के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया है.र्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.