ETV Bharat / city

Loot In Jwelary Shop: दिनदहाड़े लाखों की लूट, रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक को किया घायल

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 11:05 PM IST

धनबाद में लूट की वारदात (Loot in Dhanbad) सामने आई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में बाइक सवार अपराधियों ने लाखों की लूट की है. इस क्रम में अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक घायल को किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

loot-in-jewelry-shop-in-dhanbad-govindpur-police-station
धनबाद में लूट

धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. शाम के लगभग 5 बजे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मालिक को रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल भी कर दिया और अपने साथ ज्वेलरी लूटकर चलते बने. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुटी गयी है.

इसे भी पढ़ें-बदमाश ने ज्वेलरी शॉप पर की लूट, घटना CCTV में कैद

गोविंदपुर बाजार स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप पर बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे. दो अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर दुकान के मालिक को अपने कब्जे में ले लिया और ज्वेलरी लूट लिया. इस बीच मालिक के द्वारा विरोध भी किया गया. जिस पर अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से मारकर मालिक को घायल भी कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ज्वेलरी शॉप से निकलने के बाद सड़क पर भी कुछ लोगों से अपराधियों की हाथापाई हुई. जिसके बाद अपराधी रिवाल्वर दिखाते हुए एक अन्य राहगीर की मोटरसाइकिल को भी लेकर भाग निकले.

मौके से जानकारी देते धनबाद संवाददाता

वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दी है. अपराधियों के द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल पर बोकारो का नंबर अंकित है. हालांकि जांच के क्रम में पुलिस ने बताया कि अपराधियों के द्वारा छोड़ा गया मोटरसाइकिल पर गलत नंबर अंकित है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के मालिक का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया था. जिसे बाद में धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क किनारे एक झाड़ियों से बरामद किया गया.

loot in Jewelry Shop in Dhanbad
जख्मी दुकान मालिक
घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की पुलिस के साथ-साथ डीएसपी अमर कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. डीएसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम जरूर दिया है. लेकिन अपराधी जल्दी पुलिस के शिकंजे में होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Dec 30, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.