ETV Bharat / state

Top@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:59 PM IST

top ten news
टॉप टेन न्यूज

झारखंड की 10 बड़ी खबरें... Jharkhand assembly foundation day: राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को दी सीख, सीएम ने गिनाए काम, भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक को कहा- ISI का एजेंट, इरफान अंसारी बोले- गैर जिम्मेदार पुत्र और चाटुकार, आखिर क्यों, रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद, झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद! खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

  • Jharkhand assembly foundation day: राज्यपाल रमेश बैस ने विधायकों को दी सीख, सीएम ने गिनाए काम

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर 22 नवंबर सोमवार को रांची में विधानसभा स्थापना दिवस समारोह ( jharkhand assembly foundation day ceremony) आयोजित किया गया. इसको संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais ) ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान राज्यपाल ने विधानसभा सदस्यों के आचरण और व्यवहार की ओर भी इशारा किया.

  • भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक को कहा- ISI का एजेंट, इरफान अंसारी बोले- गैर जिम्मेदार पुत्र और चाटुकार, आखिर क्यों

झारखंड के दो विधायकों इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) को बीच ट्वीटर पर चल रहा तकरार विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के प्रांगण तक पहुंच गया. दोनों विधायकों ने एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणी की.

  • रांची के हरमू इलाके में ईडी का छापा, वसुंधरा अपार्टमेंट का गेट बंद

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के एक फ्लैट और अरगोड़ा थाने से महज कुछ दूरी पर एक दफ्तर में ईडी ने छापा मारा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय तिवारी नाम के शख्स के ठिकानों पर छापा पड़ा है. वसुंधरा अपार्टमेंट के मेन गेट को बंद कर दिया गया है और वहां पुलिस बल तैनात है. अभी तक आधिकारिक रूप से छापेमारी के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है.

  • Jharkhand assembly foundation day: कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य के लिए तीन जिलों के डीसी सम्मानित

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह (Jharkhand assembly foundation day ceremony)सोमवार 22 नवंबर को रांची के झारखंड विधानसभा परिसर में मनाया गया. इस दौरान कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य करने वाले तीन जिलों के डीसी सम्मानित (honor for best work in corona control)किए गए.

  • झारखंड फुटबॉल संघ में विवाद! खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

झारखंड फुटबॉल संघ (Jharkhand Football Association) के अध्यक्ष और सचिव के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा राज्य के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा. AIFF ने झारखंड फुटबॉल संघ को एक पत्र जारी करते हुए संतोष ट्रॉफी और नेशनल विमेन चैंपियनशिप (National Womens Championship) में झारखंड की टीमों के खेलने पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद से खिलाड़ियों में निराशा है.

  • गर्भवती महिला की मौत: पति का आरोप- कोरोना वैक्सीन लगाने से गयी जान

दुमका में गर्भवती महिला की कोरोना वैक्सीन लगने के दूसरे दिन मौत हो गयी. मृतका के पति ने ऐसा आरोप लगाकर स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.

  • चाईबासा में खादी भंडार के कार्यालय के पास माओवादियों ने लगाया बैनर, भय के साए में ग्रामीण

झारखंड में लगातार नक्सलियों के पोस्टबाजी करने का मामला सामने आ रहा है. सोमवार को भी चाईबासा के केरा पंचायत स्थित खादी भंडार के पुराने कार्यालय के पास माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. जिसके बाद से इलाके में दहशत है.

  • झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का विवादित बयान, कांग्रेस ने ही देश को आजादी दिलाई, सभी स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेसी ही थे

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत गिरिडीह में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ. यहां प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया. इस दौरान ईटीवी भारत ने प्रदेश अध्यक्ष से बात की. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का विवादित बयान सामने आया है.

  • एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस होटवार जेल शिफ्ट, सरायकेला से रांची लाया गया नक्सली

एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस को होटवार जेल शिफ्ट किया गया है. प्रशांत बोस के साथ कई दूसरे नक्सलियों को भी होटवार जेल भेजा गया है.

  • झारखंड में कब खुलेंगे पहली से पांचवी कक्षाओं तक स्कूल! जानिए सरकार पर क्यों उठ रहे सवाल

झारखंड में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए पहली से पांचवी कक्षाओं तक स्कूल अब तक नहीं खुले हैं. लेकिन राज्य में बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं. जिससे शिक्षक संघ के साथ-साथ अभिभावक भी नाराज हैं. वो लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.