ETV Bharat / state

15 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:02 AM IST

top-ten-news-of-jharkhand
न्यूज टूडे

झारखंड- पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन से बस सेवा बंद. झारखंड में आज बारिश की संभावना. बिहार में बढ़ा लॉकडाउन. आज खुलेंगे यमुनोत्री धाम का कपाट. आरएसएस मामले में आज हो सकती है सुनवाई. ऐसी तमाम बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरें...फटाफट अंदज में..

15 मई की 10 बड़ी खबरें

झारखंड- पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन से बस सेवा बंद

झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन से अंतर राज्य यात्री बस सेवा आज मध्य रात्री से बंद. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए लिया गया है फैसला. निजी वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए लेना होगा पास.

झारखंड में आज बारिश की संभावना

झारखंड में रांची समेत आसपास के इलाकों में 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. कई जिलों में हो सकता है वज्रपात.

बिहार में बढ़ा लॉकडाउन

बिहार में आज से बढ़ी लॉकडाउन की मियाद. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है फैसला. कई सुविधाओं पर 25 मई तक रहेगी पाबंदी.

आज खुलेंगे यमुनोत्री धाम का कपाट

चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम का आज से खुलेगा कपाट. पहुंचेगी मां गंगा की डोली. 6 महीने के लिए खोले जाएंगे कपाट. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर करना होगा पूजा.

असम के शैक्षणिक संस्थानों में आज से गर्मी छुट्टी

असम में आज से 14 जून तक स्कूलों में रहेगी गर्मी छुट्टी. राज्‍य में पहले निर्धारित थी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्‍थानों में गर्मी की छुट्टी. कोरोना को देखते हुए बदला गया फैसला.

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के आज से आवेदन

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) परीक्षा के लिये आज से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया. जो छात्र जून सेशन (ICSI CS June Session 2021) के लिये आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब कर सकते हैं आवेदन. 1 जून से 10 जून तक होनी है परीक्षा.

आरएसएस मामले में आज हो सकती है सुनवाई

आरएसएस मामले में भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी को लेकर आज हो सकती है सुनवाई.

नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख

दिल्ली में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख. ऑनलाइन होगा नामांकन. कोरोना के कारण सभी स्कूल हैं बंद.

CPIML की आज राज्यव्यापी हड़ताल

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर CPIML की आज राज्यव्यापी हड़ताल. पूरे राज्य में लागू है लॉकडाउन.

राम गोपाल वर्मा करेंगे Spark OTT लॉन्च

राम गोपाल वर्मा आज खुद का प्लेटफॉर्म 'Spark OTT' करेंगे लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.