ETV Bharat / state

TOP10@9PM: प्यार को पाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लगाई गुहार, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:01 PM IST

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

सिंदरी बवाल में घायल ओपी प्रभारी हिमांशु की हालत नाजुक, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली एम्स, मेयर के खिलाफ राजधानी के सभी वार्ड पार्षदों का निगम कार्यालय के समक्ष धरना, निगम बोर्ड की मीटिंग न होने का विरोध, T20 World Cup: भारतीय टीम का एलान, बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी, प्यार को पाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लगाई गुहार, मिली साथ रहने की इजाजत...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

  • प्यार को पाने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लगाई गुहार, मिली साथ रहने की इजाजत

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर रांची के एक प्रेमी प्रेमिका का मिलन (Lovers can live together on order of HC) हुआ. कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का आदेश दिया है, साथ ही जगन्नाथपुर थाना इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों को साथ रहने में किसी प्रकार की अगर कोई व्यवधान होती है तो इन्हें सुरक्षा दी जाए.

  • सिंदरी बवाल में घायल ओपी प्रभारी हिमांशु की हालत नाजुक, इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली एम्स

सिंदरी बवाल में घायल भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु की हालत नाजुक (OP in-charge Himanshu injured in Sindri uproar) हो गई है. उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन अस्पताल से इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है. वहीं धनबाद पुलिस ने शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट से लूट का खुलासा कर दिया है.

  • T20 World Cup: भारतीय टीम का एलान, बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़िय़ों का चयन किया है. टीम में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिली है.

  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी

ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद सरस्वती को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख बनाया गया है.

  • मेयर के खिलाफ राजधानी के सभी वार्ड पार्षदों का निगम कार्यालय के समक्ष धरना, निगम बोर्ड की मीटिंग न होने का विरोध

2 वर्षों से नगर निगम बोर्ड की मीटिंग ( board meeting of RMC) न होने के विरोध में रांची नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Ward councilors protest against Ranchi Mayor ) किया. उन्होंने मेयर पर पार्षदों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

  • रांची में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

नामकुम थाना क्षेत्र में 6 साल बच्ची से दुष्कर्म (Rape from girl in Ranchi) का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से नामकुम थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

  • ज्ञानव्यापी पर अदालत के निर्णय से बीजेपी नेता उत्साहित, जेएमएम ने कहा- न्यायालय का हर फैसला सर आंखों पर

रांची: ज्ञानव्यापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में वाराणसी जिला कोर्ट के जज अजय कृष्णा विश्वेश की अदालत का फैसला आ गया है. जिसमें श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजन दर्शन की अनुमति की मांग वाली याचिका को अदालत ने सुनवाई योग्य माना है. वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले को करोड़ों लोगों के जनाकांक्षा के अनुरूप और सबूतों के आधार में सुनवाई योग्य फैसला बताते हुए झारखंड भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललित ओझा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट में प्रस्तुत किये गए तथ्य यह बताते थे कि वहां ऐतिहासिक मंदिर था और पूजा अर्चना भी पहले की जाती थी.

  • कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, मचा बवाल

कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बीच पार्टी ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिससे बीजेपी में खलबली मच गयी है. भाजपा की ओर से पलटवार करते हुए प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया.'

  • मिशन बूढ़ा पहाड़: कैम्प और कम्युनिकेशन को मजबूत कर रहे सुरक्षाबल, टॉप पर फहराया तिरंगा

झारखंड पुलिस बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगातार अभियान चला रही (Jharkhand Police action continues in Budha Pahar) है. पिछले कुछ दिनों से बड़े-बड़े अधिकारी यहां कैप कर रहे हैं. जवानों ने इस इलाके में बूढ़ा नदी पर कुछ ही दिनों में पुल का निर्माण कर दिया.

  • अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की कॉफी डेट, पति की शतकीय पारी का जश्न मना रहीं एक्ट्रेस ?

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक रोमांटिक कॉफी डेट पर देखे गए. यहां से अनुशष्का ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें सझा की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.