ETV Bharat / state

TOP10@7PM: गुजरात में कौन होगा सीएम, अर्जुन मुंडा को मिली अहम जिम्मेदारी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:01 PM IST

झारखंड से खत्म होगा पलायन, झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया: हेमंत सोरेन, सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुजरात में कौन होगा सीएम, अर्जुन मुंडा को मिली अहम जिम्मेदारी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में RIMS बनेगा हब! 16 से 18 दिसंबर तक कनाडा के डॉक्टर आधुनिक तकनीक की देंगे जानकारी, शराब घोटाला पर मरांडी के सात वचन..जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@7PM में.

Etv Bharat
Etv Bharat

  • झारखंड से खत्म होगा पलायन, झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया: हेमंत सोरेन

पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने खतियान जोहार यात्रा को संबोधित किया (Hemant Soren addressed Khatian Johar Yatra ). इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में झारखंड से पलायन पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे गरीबों और आदिवासियों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं.

  • गुजरात में कौन होगा सीएम, अर्जुन मुंडा को मिली अहम जिम्मेदारी

झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को गुजरात का सीएम चुनने के लिए बनाई गई संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है (Parliamentary Board for Chief Minister Selection). उनके अलावा इस टीम में राजनाथ सिंह और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा शामिल हैं.

  • चार राज्यों में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने के लिए 4 विधेयक पेश किए गए

छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की सूची में संशोधन के लिए चार अलग-अलग विधेयक लोकसभा में पेश किए गए. विधेयक का उद्देश्य अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करना है.

  • बंदूक उठाने वाले हाथ अब कलम पकड़कर बच्चों को देंगे ज्ञान, फिर से शुरु हुआ पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास

बंदूक उठाकर अपराधियों को पकड़ने वाले हाथ अब कलम पकड़कर बच्चों का भविष्य बनाएंगे. सिमडेगा में एक बार फिर से पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास की शुरूआत हो रही है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में शिक्षकों की टीम पुलिस अधिकारियों के सहयोग से मैट्रिक परीक्षा देने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग देंगे.

  • सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

सरना धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable remarks about Sarna religion) करने के मामले में रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि अगर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती तो आदिवासी सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

  • मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में RIMS बनेगा हब! 16 से 18 दिसंबर तक कनाडा के डॉक्टर आधुनिक तकनीक की देंगे जानकारी

मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में रिम्स को हब के रूप में विकसित करने की कोशिशें तेज हो गई हैं (RIMS will become hub in field of medical research). यहां 32 नए शोध के लिए 02 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. 16 से 18 दिसंबर तक कनाडा के विश्व विख्यात रिसर्च वैज्ञानिक इसकी जानकारी देंगे कि सफल रिसर्च कैसे करें.

  • शराब घोटाला पर मरांडी के सात वचन, सीएम हेमंत से कहा- कार्रवाई करिए नहीं तो ये लोग कहीं का नहीं छोड़ेंगे

दिल्ली के बाद अब झारखंड में शराब घोटाला (Liquor scam in Jharkhand) की चर्चा शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी हेमंत सरकार की शराब नीति को लेकर हमलावर है.

  • एचईसी कर्मचारियों का आंदोलन जारी, शनिवार को हेड क्वार्टर के सामने निकाली जाएगी महारैली

पिछले एक महीना से प्रदर्शन कर रहे एचईसी इंजीनियर और कर्मचारी शनिवार को महारैली (HEC Employees Will Take Rally) निकालने वाले हैं. यह रैली धुर्वा के गोल चक्कर से एचईसी हेड क्वार्टर तक निकाली जाएगी.

  • सनकी पत्नी की करतूत, घरेलू विवाद में पति को जिंदा जलाया

चतरा में घरेलू विवाद में एक पत्नी ने अपने पति को जला दिया(Wife burnt husband in Chatra) है. पति की हालत काफी गंभीर है. उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रिम्स फोन कांडः ईडी के सामने पेश हुए साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे

रांची स्थित ईडी जोनल कार्यालय में साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे पेश हुए (Sahibganj DSP Rajendra Dubey appeared before ED)हैं. ईडी ने उन्हें गुरुवार को ही बुलाया था. रिम्स फोन कांड में उनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.