ETV Bharat / state

रिम्स फोन कांडः ईडी के सामने पेश हुए साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:15 PM IST

रांची स्थित ईडी जोनल कार्यालय में साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे पेश हुए (Sahibganj DSP Rajendra Dubey appeared before ED)हैं. ईडी ने उन्हें गुरुवार को ही बुलाया था. रिम्स फोन कांड में उनसे पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांचीः ईडी जोनल ऑफिस में पेशी के लिए अधिकारियों का आना जारी है. शुक्रवार को साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे ईडी कार्यालय पहुंचे(Sahibganj DSP Rajendra Dubey appeared before ED). ईडी ने समन जारी कर एक दिन पहले ही डीएसपी को बुलाया था, लेकिन राजेंद्र दुबे आज पहुंचे हैं, अभी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. रिम्स फोन कांड में ईडी ने उन्हें समन जारी किया था.

ये भी पढ़ेंः रिम्स फोन कांड: ईडी के समन के बावजूद नहीं हाजिर हुए डीएसपी

बता दें कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से बातचीत करने को लेकर साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे को ईडी ने समन जारी किया था. समन के बावजूद गुरुवार को वो ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. गुरुवार को साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दूबे को ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. गुरुवार को दिन भर ईडी के अधिकारी राजेंद्र दूबे का इंतजार करते रहे.

300 कॉल किए थे: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान फोन पर बातचीत करने के मामले में साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दूबे को ईडी के समक्ष हाजिर होना था. डीएसपी को ईडी ने आठ दिसंबर को दिन 11 बजे रांची जोनल ऑफिस आने का निर्देश दिया था. ईडी सूत्रों के मुताबिक, न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा ने 300 से अधिक कॉल पुलिस अफसरों, नौकरशाहों व अन्य प्रभावशाली लोगों को किए थे. उन्होंने कई बार डीएसपी राजेंद्र दूबे से भी बात की थी. जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने न्यायिक हिरासत में रहते हुए डीएसपी से फोन पर बात की और उन्हें यह आदेश दिया था कि वह उनके खिलाफ गवाही देने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.