Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:03 AM IST

top-news-of-jharkhand

1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर, Bharat Bandh : कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, कई सीमाओं से अवरोध हटे, पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी, पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

  • 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर

नए महीने अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने ( important rules changes from 1st October) वाली हैं. इन बदलावों का संबंध आम आदमी के जीवन से संबंधित है. पढ़ें ये खबर.

  • Bharat Bandh : कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, कई सीमाओं से अवरोध हटे

गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह करीब 11 बजे से NH-58 को जामकर बैठे किसानों ने अब मेरठ से गाजियाबाद और गाजियाबाद से मेरठ दोनों साइड से खोल दिया है. इस दौरान किसान नेताओं का कहना है कि आज भारत बंद पूरी तरीके से सफल हुआ है. किसान नेता नेपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अब शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सड़क खोल दी है. इसके साथ ही वह आज के भारत बंद को सफल मानते हैं, क्योंकि आज भारत बंद पूरी तरीके से सफल रहा है.

  • , प्रधानमंत्री फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फसलों की विशेष किस्में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 21 जिले में सोमवार को नहीं मिला कोरोना का नया केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 79

झारखंड में सोमवार को 21 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. राज्य के महज 3 जिलों में नए केस मिले हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी बरकरार है.

  • पल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी

हर तस्वीर कुछ कहती, हर तस्वीर की अपनी कहानी होती है. ईटीवी भारत एक ऐसी ही तस्वीर की दास्तां बताने जा रहा है. जो हर किसी से कुछ कहना चाहती है. आप भी इस तस्वीर को देखिए और समझिए.

  • सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में TAC की बैठक, अब आजीवन मान्य होंगे आदिवासियों के जन्म प्रमाण पत्र

अब झारखंड के आदिवासियों के आजीवन जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को ट्रायबल एडवाइजरी कॉसिल की हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है.

  • खूंटी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बच निकला PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

खूंटी में दो जिला की पुलिस और झारखंड जगुआर ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. इस दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत उसका सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया है.

  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी के शामिल होने पर राजनीति, कांग्रेस ने कहा- खुल गई भाजपा की पोल

सरना धर्म कोड और जातीय जनगणना की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मिला है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोनों मांगों को प्रमुखता से उठाया गया.

  • जेएमएम ने बीजेपी से किया सवाल, कहा- मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री क्यों नहीं करते किसानों के मन की बात ?

किसानों के भारत बंद (Bharat Bandh) को केंद्र सरकार के विपक्षी दलों ने समर्थन दिया था. जेएमएम भी कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे. जेएमएम ने भारत बंद को सफल बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

  • रांची स्मार्ट सिटीः सेकेंड फेज में 218 एकड़ के 42 प्लॉट्स की होगी ई-नीलामी

रांची स्मार्ट सिटी के सेकेंड फेज में ई-नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस फेज में 218 एकड़ के 42 प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.