रांची स्मार्ट सिटीः सेकेंड फेज में 218 एकड़ के 42 प्लॉट्स की होगी ई-नीलामी

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:47 PM IST

e-auction-for-42-plots-of-218-acres-in-ranchi-smart-city-second-phase

रांची स्मार्ट सिटी के सेकेंड फेज में ई-नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस फेज में 218 एकड़ के 42 प्लॉट्स की नीलामी की जाएगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

रांचीः राजधानी के धुर्वा क्षेत्र में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ आकार ले रही रांची स्मार्ट सिटी में विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स की ई-नीलामी का दूसरा चरण जल्द शुरू होगा. प्रथम चरण की ई-नीलामी में कुल 9 बड़े प्लॉट्स की नीलामी के बाद अब दूसरे चरण में अन्य 42 प्लॉट्स की ई-नीलामी के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन तैयार है.

इसे भी पढ़ें- रांची स्मार्ट सिटी के ई ऑक्शन के पहले चरण का समापन, 9 प्लॉट की हुई नीलामी

इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ई-नीलामी को लेकर नोटिस इन्वाइटिंग टेडर (एनआईटी) प्रकाशित कर दिया जाएगा. जिससे 218 एकड़ के 42 प्लॉट्स की ई-नीलामी शुरू हो जाएगी.

इन्वेस्टर्स मीट का होगा आयोजन
ई-ऑक्शन में प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को ई-ऑक्शन में आमंत्रित करने को लेकर रांची स्मार्ट सिटी ने इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन की तैयारी शुरी कर दी है. दूसरे चरण की ई-नीलामी से पहले 2 अक्टूबर को रांची के चाणक्य बीएनआर में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हो रहा है.

विभिन्न एजेंसियां और व्यवसायी होंगे आमंत्रित
इन्वेस्टर्स मीट में राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य कर रही एजेंसिंयो के अध्यक्षों, निदेशकों, व्यावसायिक मॉल, होटल्स और अस्पताल संचालकों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके साथ ही झारखंड बिल्डर एसोसिएशन, क्रेडाई और कंफेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची स्मार्ट सिटी को लेकर जमशेदपुर में इंवेस्टर्स मीट-2021 का आयोजन, CEO ने कहा- निवेश का सुनहरा अवसर

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव करेंगे संबोधित
2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह सीएमडी रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन विनय कुमार चौबे करेंगे. वहीं रांची स्मार्ट सिटी की विशेषता, आधारभूत संरचना, ई-नीलामी और अन्य पहलुओं पर कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार निवेशकों से बात करेंगे.

शैक्षणिक, कमर्शियल, पब्लिक-सेमी पब्लिक, मिक्स यूज क्षेत्र के लिए कई प्लॉट्स उपलब्ध
रांची स्मार्ट सिटी की ओर से आयोजित होने वाले दूसरे चरण के ई-ऑक्शन में कुल 42 प्लॉट उपलब्ध है. जो शैक्षणिक, कमर्शियल, पब्लिक-सेमी पब्लिक, मिक्स यूज सेक्टर के प्लॉट हैं. सभी प्लॉट्स मिलाकर 218 एकड़ जमीन की ई-नीलामी के दूसरे चरण में प्रस्तावित है.

इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचने का आग्रह
रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें रांची के उन तमाम बड़े व्यवसाय़ी जो शैक्षणिक, स्वास्थ्य, हॉस्पिटलिटी, रीयल स्टेट क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उनसे आग्रह किया है कि वो रांची में आयोजित हो रहे इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचकर ई-ऑक्शन प्रक्रिया की जानकारी लें. इसके साथ ही व्यवसायी ये जानें कि किस तरीके से रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन आपके शहर में ही विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना पर आधारित शहर विकसित कर रहा है और इस शहर के विकास में आपकी भी उतनी ही सहभागिता जरुरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.