ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव पांच मई से, कलाकारों का लगेगा महाकुंभ

author img

By

Published : May 3, 2023, 5:39 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/03-May-2023/jh-ran-01-sansad-mahotsaw-7209874_03052023144847_0305f_1683105527_453.jpg
Sansad Sanskritik Mahotsav In Ranchi

रांची में इन दिनों सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पांच मई को महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा.

संजय सेठ, बीजेपी सांसद

रांची: सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा निखारने में इन दिनों सांसद संजय सेठ जुटे हुए हैं. आगामी पांच मई से सात मई तक राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस सहित चार स्थानों में सीनियर और जूनियर वर्ग के करीब 2200 प्रतिभागी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेंगे. इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें जनजातीय नृत्य, क्लासिकल नृत्य, लघु नाटिका जैसे 10 विधाओं की नृत्य की प्रस्तुति होगी.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: एचईसी कर्मचारियों को वेतन, रांची सांसद की पहल पर मिली दो महीने की सैलेरी

पांच मई को होगा महोत्वस का आगाजः सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज पांच मई को शाम 4:30 बजे आर्यभट्ट सभागार में होगा. इसका उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. दूसरे दिन यानी छह मई की शाम 4:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद करिया मुंडा शामिल होंगे. सांस्कृतिक महोत्सव का समापन सात मई को होगा. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भी आने की संभावना है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आदि नेता उपस्थित होंगे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को मूर्त रूप देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय प्रतिभागियों को बड़ा मंच मिलेगा. जिससे उनकी कला में निखार आएगा.

झारखंड की कला और संस्कृति को बचाने की कोशिशः रांची में आयोजित हो रहे सांसद सांस्कृतिक महोत्सव को देश में अपने तरह का अलग आयोजन बताते हुए पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री मधु मंसूरी ने कहा कि इससे प्रेरित होकर अन्य संसदीय क्षेत्र में भी कला को प्रोत्साहित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को खनीज-संपदा के बाद यहां की समृद्ध कला संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में इस सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए यहां लुप्त हो रहे वाद्य यंत्र, गीत-संगीत को बचाने की कोशिश स्थानीय युवाओं को प्रेरित कर रहा है. यह सांस्कृतिक महोत्सव वाकई में देश में अपने आप में अलग होगा.

महोत्सव में 2200 प्रतिभागी लेंगे हिस्साः सांस्कृतिक महोत्सव में कुल 2200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आर्यभट्ट सभागार, ऑड्रे हाउस, मयूरी ऑडिटोरियम सीएमपीडीआई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.