Ranchi News: एचईसी कर्मचारियों को वेतन, रांची सांसद की पहल पर मिली दो महीने की सैलेरी

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:22 AM IST

HEC workers get salary due to initiative of MP Sanjay Seth in Ranchi

वर्तमान समय में रांची के एचईसी के हालात किसी से छुपा नहीं है. वेतन के लिए एचईसी के कर्मचारियों के आंदोलन लगातार चल रहा है, कभी धरना, कभी काम बंद करके वो अपनी बात से प्रबंधन को अवगत कराते रहे हैं. लेकिन इस बार सांसद संजय सेठ की पहल पर एचईसी कर्मचारियों को वेतन प्राप्त हुआ है, उन्हें दो महीने की सैलेरी मिली है. शनिवार को सांसद की एचईसी के प्रबंधन से वार्ता के बाद ये संभव हुआ.

रांची सांसद संजय सेठ

रांची: झारखंड का गौरव कहा जाने वाला और मातृ उद्योग के रूप में जाना जाने वाला एचईसी वर्तमान में अपने खराब दौर से गुजर रहा है. पिछले एक वर्षों से एचईसी के मजदूरों को वेतन नहीं मिल पाया है. मजदूरों की दिन-प्रतिदिन आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. अपनी लंबित वेतन को लेकर पिछले डेढ़ सौ दिनों से एचईसी के कर्मचारी और इंजीनियर आंदोलन पर थे. एचईसी के कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को एचईसी के प्रबंधन से वार्ता की.

इसे भी पढ़ें- BJP सांसद संजय सेठ ने भारी उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव से की मुलाकात, HEC की समस्या पर हुई बात

पिछले 150 दिनों से आंदोलनरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा नेता विनय जायसवाल के नेतृत्व मे एचईसी को सुचारु रूप से चलाने एवं लंबित वेतन भुगतान को लेकर निदेशक (विपणन) और निदेशक (वित्त) के साथ बैठक की. इस बैठक में काफी जद्दोजहद के बाद प्रबंधन ने दो माह का वेतन देने पर सहमति दी, दो माह का वेतन भुगतान होने के बाद कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी.

दो माह के वेतन के भुगतान की अनुमति मिलने के बाद विपणन विभाग के निदेशक ने सांसद संजय सेठ के उपस्थिति में आंदोलन कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से एचईसी मुख्यालय पर लगे बैनर को हटाने का आग्रह किया. जिसमें एचईसी के अधिकारियों के आग्रह को स्वीकारते हुए कारखाना के कैंपस में आंदोलन के बैनर और पोस्टर्स को हटा लिया गया. इसके साथ ही कर्मियों ने लगातार चल रहे इस आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया.

इस मौके पर रांची सांसद ने कहा कि वो आने वाले समय में एचईसी को बेहतर स्थिति में लाने का पूरा प्रयास करेगे. निदेशक विपणन ने आश्वासन दिया कि एचईसी का काम सुचारू रूप से चला और स्थिति ठीक रहा तो वेतन को आने वाले दिनों में नियमित किया जा सकता है. सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज की तारीख में एचईसी की आर्थिक स्थिति किसी परिचय का मोहताज नहीं है. एचईसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एचईसी के हित में विपरीत परिस्थिति में भी सब्र का परिचय दिया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi HEC Workers Movement: दिल्ली जाएंगे एचईसी मजदूर यूनियन के नेता, वेतन न मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

एचईसी के कर्मचारियों ने कहा कि एचईसी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की वजह से मशाल, कैंडल मार्च, पैदल मार्च निकाला जा चुका है, चाय-पकौड़ी और गन्ना जूस बेचकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी प्रबंधन और सरकार से कर्मचारियों को कोई शिकायत नहीं है. सरकार की तरफ से अभी भी अगर सकारात्मक पहल की जाए तो एचईसी का जीर्णोद्धार हो सकता है.

कौन-कौन रहे मौजूदः इस वार्ता के दौरान रांची सांसद संजय सेठ, विनय जायसवाल, एचईसी के अधिकारी और एचईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के अलावा कई लोग मौजद रहे. इनमें प्रेम शंकर पासवान, विकास तिवारी, पूर्णेंदु दत्त मिश्रा, मोहन टुडू, अमित कुमार मिश्रा, उदय कुमार, शशि कुमार, रामाशंकर प्रसाद और रंजन नायक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.