ETV Bharat / state

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:35 AM IST

Sahibganj SP Naushad Alam appeared before ED. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए हैं. उन्हें ईडी ने दूसरी बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. गवाहों को प्रभावित करने के मामले में उनसे सवाल जवाब किए जा रहा है.

Sahibganj SP Naushad Alam appeared before ED
Sahibganj SP Naushad Alam appeared before ED

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए

रांचीः ईडी की दूसरी नोटिस पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार को रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस पहुच गए हैं. ईडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी से पूछताछ की जा रही है. इससे पूर्व पहली नोटिस मिलने पर साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिखकर समय की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें दूसरा नोटिस जारी करते हुए 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

10 बजे पहुंचे एसपीः साहिबगंज एसपी नौशाद आलम मंगलवार की सुबह 10 बजे ही ईडी दफ्तर पहुंच गए. अंदर जाने के बाद उन्होंने बताया कि वह साहिबगंज एसपी हैं, जिसके बाद गेट पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अंदर जाने दिया गया. साहिबगंज एसपी को मंगलवार की सुबह 10:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचने के लिए समन जारी किया गया था.

क्या है मामलाः साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में गवाह को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी ने इससे पहले 22 नवंबर को एसपी से पूछताछ का पहला समन भेजा था, लेकिन तब पुलिस मुख्यालय से मंतव्य लेने की बात कह उन्होंने एजेंसी से वक्त की मांग की थी. जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 28 नवंबर को ईडी दफ्तर में हाजिर होने ले लेकर दूसरा समन भेजा था.

दरअसल ईडी के गवाह विजय हांसदा को कानूनी राय के लिए दिल्ली भेजने के लिए टिकट की व्यवस्था नौशाद आलम ने ही कराई थी. रांची पुलिस के सार्जेंट वैभव कुमार के जरिए टिकट की व्यवस्था करायी गई थी. इससे जुड़ी जानकारी ईडी ने हासिल की थी, इसके बाद नौशाद आलम को पूछताछ के लिए समन किया गया था.

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज एसपी को ईडी ने भेजा दूसरा समन, 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

ये भी पढ़ेंः ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे साहिबगंज एसपी, ईडी को पत्र भेज दूसरा डेट मांगा

ये भी पढ़ेंः साहिबगंज एसपी से होगी पूछताछ, रांची पुलिस के कई अफसर भी ईडी के राडार पर

Last Updated :Nov 28, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.