ETV Bharat / state

साहिबगंज एसपी से होगी पूछताछ, रांची पुलिस के कई अफसर भी ईडी के राडार पर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 10:00 PM IST

ED interrogates SP Naushad Alam
ED interrogates SP Naushad Alam

ED interrogates SP Naushad Alam. साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम से ईडी दफ्तर में बुधवार को पूछताछ की जाएगी. ईडी ने समन जारी कर नौशाद आलम को 22 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया था.

रांची: रांची के पूर्व ग्रामीण एसपी और वर्तमान साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी के रांची जोनल आफिस में बुधवार को पूछताछ होगी. ईडी ने अवैध खनन से जुड़े ईसीआईआर में ही नौशाद आलम को नोटिस कर पूछताछ के लिए तलब किया था. नौशाद आलम को बुधवार के 11 बजे तक रांची जोनल आफिस में उपस्थिति का समन दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ईडी के रडार पर साहिबगंज एसपी, अचल संपत्तियों और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटा रही एजेंसी

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, नौशाद आलम के कहने पर रांची पुलिस के सार्जेंट रैंक के अफसर ने विजय हांसदा के फ्लाइट का टिकट कराया था. ईडी को फ्लाइट टिकट व्हाट्सएप पर भेजे जाने से जुड़ा चैट मिला था. इस मामले में ईडी रांची पुलिस के एक सार्जेंट रैंक के अफसर से पूछताछ कर चुकी है.

रांची पुलिस की भूमिका भी जांच के घेरे में: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन व परिवहन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गवाहों को प्रभावित करने और दबाव देने के मामले में रांची पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में है. ईडी ने अबतक की जांच में जो साक्ष्य पाए हैं, उसमें साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, रांची पुलिस के कुछ जूनियर पुलिस अफसरों के साथ-साथ साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव की भूमिका सामने आयी है.

ईडी ने जांच में मुख्य गवाह विजय हांसदा को आर्थिक लाभ पहुंचाने, रांची में हाईकोर्ट में दायर पीटिशन को रद कराने के लिए आवेदन दिलवाने, रांची से दिल्ली के फ्लाइट टिकट बुक कराने से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, विजय हांसदा को गवाही से मुकरवाने के लिए डीसी रामनिवास यादव अपनी गाड़ी से रांची लेकर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.