ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव को सजाः आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 6:35 PM IST

रांची में लालू प्रसाद यादव को सजा मिलने से आरजेडी कार्यकर्ता मायूस नजर आए. कोर्ट परिसर में जमा राजद नेता और कार्यकर्ता जमे रहे चारा घोटाला मामला में फैसला आने पर उनके नेता को सजा होने से उनकी आंखें नम नजर आई.

rjd-workers-disappointed-after-punishment-of-lalu-prasad-yadav-in-ranchi
आरजेडी कार्यकर्ता मायूस

रांचीः चारा घोटाला मामला में फैसला सुनाए जाने के बाद आरजेडी नेता कोर्ट परिसर के बाहर मायूस नजर आए. अदालत ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव को 5 वर्ष की सजा सुनाई आरजेडी नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिली. आरजेडी समर्थकों का अनुमान था कि अदालत लालू प्रसाद यादव को बरी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई है अदालत के इस फैसले को पूरा आरजेडी परिवार स्वागत करती है और अदालती कार्रवाई के तहत ही उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू यादव को पांच साल की जेल और 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में आया फैसला


राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सीबीआई की ओर से जो भी फैसला आया है, उसका वो स्वागत करते हैं. लेकिन एक अनुमान था कि जैसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए बरी किया गया था, उसी प्रकार लालू प्रसाद यादव को भी इस अदालत से उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है और इस फैसले का वो स्वागत करते हैं और इस मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट का शरण में जाएंगे.

प्रतिक्रिया व्यक्त करते आरजेडी नेता
चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले पर लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना सुनाई गयी है. सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई गयी. चारा घोटाला मामला पर सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था जिसके बाद आज सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना सुनाई गयी है. चारा घोटाला के कुल 5 मामलों में से चार मामले पर लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई जा चुकी है, लालू प्रसाद यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.
Last Updated : Feb 21, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.