ETV Bharat / state

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का इन्वेस्टर गिरफ्तार, सरगना निवेश की तलाश जारी

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:05 PM IST

रांची पुलिस ने नक्सलियों के अर्थ तंत्र पर प्रहार किया है. इस कार्रवाई में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का इन्वेस्टर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने 61.33 लाख रुपए कैश बरामद किए. साथ ही कई अहम खुलासे भी किए हैं.

ranchi-police-arrests-investor-of-plfi-naxalite-dinesh-gope
इन्वेस्टर गिरफ्तार

रांचीः पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के अर्थ तंत्र पर बड़ा प्रहार किया है. संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी सहयोगी और इनवेस्टर बाप बेटे को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार इनवेस्टर के पास से पुलिस ने 61.33 लाख रुपए बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई नक्सलियों के अर्थतंत्र पर पुलिस का प्रहार ,61 लाख नगद समेत कई हथियार जब्त


धुर्वा से पकड़े गए आरोपीः रांची पुलिस की टीम ने पीएलएफआई उग्रवादियों की ओर से वसूली गयी लेवी का पैसा कोरोबार में इन्वेस्ट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने धुर्वा आदर्श नगर से पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में सुभाष पासवान और उसका बेटा प्रवीण कुमार शामिल है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 61.33 लाख रुपए नगद बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 32 कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है.

पूछताछ में आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके फरार चल रहे बेटा निवेश के बीच गहरे संबंध हैं, जो 61 लाख रुपये बरामद हुए हैं वो उनके पुत्र निवेश ने ही लाकर घर पर रखे थे. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश ने इस राशि को किसी बिजनेस में इनवेस्ट और हथियार खरीदने के लिए कहा था. धुर्वा इलाके से ही इस राशि की वसूली की गयी है. वहीं पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष मशीन से जब्त नोट की गिनती करायी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि धुर्वा इलाके में पीएलएफआई के लिए करीब एक दर्जन लोग काम कर रहे हैं. पुलिस उन सभी की जानकारी ले रही है. पुलिस का दावा है कि निवेश के पकड़े जाने के बाद कई राज खुलेंगे.

निवेश के घर से कई दस्तावेज बरामदः रांची पुलिस ने पीएलएफआई को हथियार सप्लाई करने वाले फरार आरोपी निवेश कुमार के धुर्वा आदर्श नगर स्थित घर पर छापेमारी की थी. वहीं से पुलिस ने निवेश के पिता सुभाष और भाई प्रवीण को पकड़ा. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कई अहम जानकारी मिली. निवेश के घर से करीब एक दर्जन बैंक पासबुक भी बरामद किया गया. पासबुक निवेश कुमार, उसके पिता सुभाष पासवान, भाई प्रवीण कुमार समेत अन्य के नाम पर है. पुलिस को यह जानकारी मिली कि निवेश और उसके परिवार के सदस्यों के नाम से एक दर्जन बैंकों में खाते संचालित हो रहे हैं. इन खातों में एक करोड़ से अधिक राशि जमा है. पुलिस को आशंका है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लेवी की राशि वसूलने के बाद इन्हीं आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है ताकि पुलिस जब उसे पकड़े तो राशि नहीं मिले. इस वजह से पुलिस सभी बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Naxalites Luxury Life: झारखंड में नक्सली BMW और Thar की कर रहे सवारी, तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा


सुप्रीमो दिनेश जमीन और कंपनी में इनवेस्ट कर रहा पैसाः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप लेवी की रकम वसूलने के बाद उसे जमीन खरीदने और कंपनी में इनवेस्ट कर रहा है. इस बात का खुलासा निवेश के घर से बरामद जमीन व कंपनी के कागजात से हुआ. पुलिस ने करीब एक दर्जन कागजात बरामद किया है. इसमें अधिकतर कागजात जमीन के हैं, जिसे निवेश ने खरीदा है. पुलिस को आशंका है कि दिनेश गोप ने लेवी की रकम निवेश को दी उसी रकम के जरीए दिनेश गोप के कहने पर उसने जमीन खरीदी और कंपनी में राशि इनवेस्ट किया है. हालांकि पुलिस जब्त दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि निवेश के पकड़े जाने के बाद सारा मामले साफ हो जाएगा.

फर्जी सर्टिफिकेट जमाकर ली थी पिता की नौकरीः फरार आरोपी निवेश और उसका पूरा परिवार काफी समय से ही ठगी के धंधे में शामिल है. पिता सुभाष पासवान ने फर्जी दस्तावेज देकर आरपीएफ में नौकरी हासिल की थी. कुछ साल तक वह नौकरी में बने रहे. लेकिन जब आरपीएफ ने उनके कागजात की जांच की तो पता चला कि सभी फर्जी हैं. इसके बाद आरपीएफ ने सुभाष को नौकरी से बर्खास्त कर दिया. इसके बाद से सुभाष परिवार के साथ धुर्वा में ही रह रहे हैं.

इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रही है रांची पुलिसः रांची पुलिस इस मामले में इंटरनेशनल कनेक्शन भी खंगाल रही है. आरोपी निवेश के पास विदेशी हथियार भी है. पुलिस को यह पता लगा है कि निवेश कुमार के पास विदेशी हथियार भी हैं. जिसकी तस्वीर उसने वायरल की थी. पुलिस का कहना है कि पीएलफआई के लेवी के पैसे से निवेश विदेशों से हथियार खरीदता है और उस हथियार को सुप्रीमो दिनेश गोप तक पहुंचाता है. पुलिस इंटरनेशनल कनेक्शन की भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.