ETV Bharat / city

पीएलएफआई नक्सलियों के अर्थतंत्र पर पुलिस का प्रहार ,61 लाख नगद समेत कई हथियार जब्त

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:53 PM IST

Naxalite arrested in Ranchi
रांची में नक्सली गिरफ्तार

रांची में नक्सलियों के अर्थतंत्र पर पुलिस का प्रहार हुआ है. पुलिस ने पीएलएफआई के प्रमुख दिनेश गोप के एक करीबी को 61 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद रांची पुलिस कुछ बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है.

रांची: राजधानी में नक्सलियों के अर्थतंत्र पर पुलिस का प्रहार हुआ है. पुलिस ने पीएलएफआई के प्रमुख दिनेश गोप के एक करीबी सहयोगी के साथ 4 लोगों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है जिनके पास से 61 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. रांची के धुर्वा थाने में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भाकपा माओवादी और कोबरा बटालियन 209 के बीच मुठभेड़, भारी पड़ता देख जंगल में भागे नक्सली
एसएसपी की सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअअसल रांची एसएसपी सुरेंद्र झा को यह सूचना मिली थी कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का एक खास सहयोगी बड़ी रकम और हथियार दिनेश गोप को पहुचाने के लिए निकला है. इसी सूचना पर रांची से एसपी ने अपने क्यूआरटी टीम को एक्टिव किया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने एक कार में सवार चार लोगों को धर दबोचा. कार की तलाशी के दौरान हथियार और भारी मात्रा में नकद बरामद किए गए है.

लग्जरी गाड़ियों के साथ पकड़े गए थे उग्रवादी

गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व ही रांची के धुर्वा इलाके से पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्य बीएमडब्ल्यू और थार जैसे महंगे वाहनों के साथ पकड़े गए थे. इन्हीं की सूचना पर रांची पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए संगठन के सुप्रीमो के हथियार और पैसे बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में सोमवार को रांची पुलिस बड़ा खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.