ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, रोहित हत्याकांड का खुलासा

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:19 AM IST

रांची पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पिठोरिया पुलिस ने जहां लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चुटिया थाना की पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Ranchi police arrested 5 criminals
Ranchi police arrested 5 criminals

रांचीः पिठोरिया पुलिस ने सीसी पेट्रोल पंप बाड़ू और 7 जून को आलम इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों के साथ लूट का उद्भेदन कर लिया है. इसमें शामिल चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने रांची स्टेशन रोड बस डिपो के समीप 16 दिन पहले रोहित हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, पुनिया का खास एलेक्स भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चार अपराधी गिरफ्तारः दरअसल ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली कि पिठोरिया थाना अंतर्गत रुद्रप्रयाग के समीप झाड़ी में बैठकर 5-6 अपराधी डकैती का योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रुद्रप्रयाग के पास के झाड़ी में छापेमारी कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक अपराधी झाड़ी का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक दो नाली कट्टा, एक जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल और 3600 रुपया नगद बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ करने पर सीसी पेट्रोल पंप बाड़ू और पिठोरिया रोड में केला बागान के पास गैस एजेंसी के कर्मियों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार राम सेमरटोली कांके, गुंजन कुमार सिंह सुंदरनगर कांके, कृष्णा कुमार तांती मेनियस कॉलोनी कांके, सुमित कुमार सिंह बीएयू कैंपस कांके, शामिल हैं.

रोहित हत्याकांड का खुलासाः वहीं रांची की चुटिया थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड में बस डिपो के समीप 16 दिन पहले हुई रोहित उर्फ पंडित की हत्या का खुलासा कर लिया है. पुलिस की टीम ने पंडित की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष साहु है और वह बूटी मोड़ का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपी संतोष ने पंडित की चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. वहीं मामले में शामिल एक अन्य आरोपी कुंदन कुमार फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.