ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची पुलिस लाइन से 54 एएसआई भेजे गए थानों में, कई बने टीओपी प्रभारी

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:19 AM IST

रांची के विभिन्न थानों में 54 एएसआई की पोस्टिंग हुई है. एसएसपी ने इस बाबत आदेश जारी किया है. सभी को जल्द से जल्द अपने नए जगहों पर ड्यूटी देने को कहा गया है.

Posting of 54 ASI in various police stations of Ranchi
Posting of 54 ASI in various police stations of Ranchi

रांचीः पुलिस लाइन में पदस्थापित 54 एएसआई की पदस्थापना रांची के विभिन्न थानों में की गई है. इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने आदेश जारी कर दिया है. सभी लोगों को जल्द से जल्द अपने नव पदस्थापन प्रतिष्ठान में योगदान देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: आईटी एक्सपर्ट्स का गैंग बनाकर काम कर रहे साइबर अपराधी, लिंक पर क्लिक करते ही हैक हो जाता है फोन

ग्रामीण और शहरी दोनों थानों में हुआ पदस्थापनः गौरतलब है कि रांची के ग्रामीण और शहरी दोनों ही थानों में एएसआई रैंक की भारी कमी थी, थाना के कामकाज को निपटाने के साथ-साथ गस्ती और माइक ड्यूटी में एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी बेहद कारगर होते हैं. यही वजह है कि रांची से एसएसपी ने एक साथ 54 एएसआई को अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया है.

इन थानों में हुई है पोस्टिंगः रांची के बेड़ो, मांडर,चान्हो, डेली मार्केट, सिल्ली, इटकी, तमाड़, ओरमांझी, टाटीसिल्वे, सिल्ली, डोरंडा, लापुंग, अनगड़ा, लालपुर, रातू, बुंडू, कोतवाली, लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, धुर्वा, एयरपोर्ट, पिठोरिया, चुटिया, कांके, सदर, खेलगांव, एयरपोर्ट थानों में दो से तीन एएसआई की पोस्टिंग की गई है. वहीं हुटुप टीओपी में एक एएसआई को प्रभारी के रूप में भी तैनात किया गया है.

थानों के काम में आएगी तेजीः गौरतलब है कि हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी अलग अलग थानों से रिटायर हो चुके थे. ऐसे में थानों के काम सुचारू रूप से चलते रहे, किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए एएसआई की पोस्टिंग बेहद जरूरी थी. हाल में ही कई पुलिस कर्मियं का एएसआई में प्रमोशन भी हुआ था. जिसके बाद एक साथ 54 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.