ETV Bharat / state

Politics on Panchayat Elections: भाजपा ने किया प्रदेश में विरोध प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष के नेताओं की फिसली जुबान

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:50 PM IST

झारखंड में पंचायत चुनाव पर राजनीति जारी है. इसको लेकर विपक्षी दल BJP सरकार को घेरने में जुटी है. इस कड़ी में भाजपा ने शनिवार को झारखंड में प्रदर्शन किया. भाजपा के धरना प्रदर्शन के बीच नेताओं ने तमाम मर्यादाएं लांघ दी. सत्तारूढ़ दल के नेता भी पीछे नहीं रूके. पंचायत चुनाव पर रार के बीच दोनों ही पक्षों के नेताओं की जुबान फिसल गई और एक दूसरे को अपशब्द कहे. नेताओं ने एक दूसरे को क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

BJP protest in front of rajbhavan
रांची में राजभवन के सामने भाजपा का प्रदर्शन

रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव पर राजनीति जारी है. विपक्षी दल BJP इस बहाने प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने में जुटी है. इस कड़ी में बीजेपी ने राज्य सरकार पर जान बूझकर पंचायत चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है. इसको लेकर शनिवार 27 नवंबर को भाजपा ने झारखंड में विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यभर के सभी प्रखंडों में धरना दिया. इसके लिए अलग-अलग प्रखंड में झारखंड भाजपा के बड़े नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई की. इस कड़ी में रांची में राजभवन के सामने धरना दिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं

इन्होंने किया प्रदर्शन का नेतृत्व

नामकुम प्रखंड में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, नगड़ी प्रखंड में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, कांके प्रखंड में आदित्य साहू, गढ़वा में प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय सहित कई नेताओं ने धरना दिया. बाद में धरने पर बैठे भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा.

BJP protest in front of rajbhavan
रांची में राजभवन के सामने भाजपा का प्रदर्शन

रांची में राजभवन के सामने धरना पर बैठे भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्वमंत्री और रांची के वर्तमान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने झारखंड में पेट्रोल डीजल पर वैट में कटौती नहीं किए जाने के लिए कांग्रेस को कोसा और सीपी सिंह ने इसे दोगलापन बताया.

words of leaders slipped in jharkhand
झारखंड में नेताओं ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे

इनकी भी फिसली जुबान

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पंचायत चुनाव टालने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया और इस बहाने धन उगाही करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने सीपी सिंह को कमीशनखोर बता दिया.

कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने पंचायत चुनाव जल्द होने की बात कहते हुए कहा कि सीपी सिंह की कमीशनखोरी जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि चोर को दूसरे का भी घर वैसा ही दिखता है.

BJP protest in hazaribag
हजारीबाग में भाजपा का प्रदर्शन

हजारीबाग में JPSC EXAM रद्द करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग में भी धरना प्रदर्शन किया. यहां JPSC PT EXAM रद्द करने की मांग उठी. धरने में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भी शामिल हुए. हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि झारखंड सरकार पंचायत चुनाव पर लोगों को भ्रमित कर रही है. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आम जनता से आवेदन लिया जा रहा है. लेकिन उस आवेदन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

हजारीबाग के सदर अंचल कार्यालय के बाहर धरने में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल भी शामिल हुए. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार लोकलुभावन और झूठे वादे से सत्ता में आई है और यह हर मोर्चे पर विफल है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.