ETV Bharat / state

Omicron Variant: बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएं

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 10:32 PM IST

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है.

Banna Gupta appeal to PM Modi
Banna Gupta appeal to PM Modi

पणजी: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अपील की है कि कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के दूसरे वेव को हमलोग देख चुक हैं. दूसरे वेव में डेल्टा समेत चार वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील- कोरोना के नए वेरियंट से प्रभावित देशों की बंद करें उड़ान

बन्ना गुप्ता की पीएम मोदी से अपील

बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिन देशों में नए वेरिएंट पाए गए हैं उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निपटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश को इसके लिए तैयरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पहले ही चौकस होना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

बन्ना गुप्ता का पीएम पर निशाना

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसा है जहां राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन पीएम मोदी ने खुद इसे राजनीति का अखाड़ा बना दिया. जब देश में लोग मर रहे थे पीएम मोदी लोगों को कहते हैं कि आपदा को अवसर में बदलें और अवसर को उत्सव में. जिनके घर में लोग कोरोना से मर गए हैं. उनके घर के लोग कैसे उत्सव मना सकते हैं.

झारखंड में लगभग 99 प्रतिशत रिकवरी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की झारखंड में कोराना से लगभग 99 प्रतिशत निजात पा लिया गया है. रिकवरी रेट भी ठीक है.

केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएं. केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की अपील की है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि देश 'बड़ी मुश्किल' से कोविड-19 वैश्विक महामारी से 'उबर पाया' है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएं. हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना वायरस से उबरा है. हमें इस नए स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए.

Last Updated :Nov 27, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.