ETV Bharat / state

बिलकिस बानो मामला: राजद और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बीजेपी ने ये कहा...

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 4:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 5:03 PM IST

Bilkis Bano case. बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद झारखंड में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजद और कांग्रेस इस फैसले को सत्य की जीत बता रहे हैं. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.

Bilkis Bano case
Bilkis Bano case

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेताओं के बयान

रांची: बिलकिस बानो और उनके परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषी 11 अपराधियों की सजा माफ कर उन्हें रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो के दोषियों को माफ करने के गुजरात सरकार के फैसले को गलत बताते हुए सभी 11 दोषियों को दो हफ्ते के भीतर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये इस आदेश का झारखंड राष्ट्रीय जनता दल ने स्वागत किया है. वहीं झारखंड कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है.

'बलात्कारियों और हत्यारों के लिए एक सबक': राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि जिस तरह गुजरात सरकार ने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले 11 लोगों की सजा माफ कर उन्हें रिहा किया है, वह अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाला है.

अनीता यादव ने कहा कि यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि गर्भवती महिला बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म करने और उसके परिवार के सात सदस्यों की जघन्य हत्या करने वालों की सजा माफ की जा सकती है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में सभी आरोपियों को जेल भेजने के फैसले से इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत फैसला लिया था. अनीता यादव ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया है, उससे धर्म के नाम पर जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों में भय फैलेगा और ऐसी आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

सत्य की हुई जीत- कांग्रेस : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला "सत्यमेव जयते" जैसा है. राकेश सिन्हा ने कहा कि सभी दोषियों को वापस सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया जाना, जहां सत्य की जीत है. वहीं यह गुजरात सरकार पर तमाचा भी है.

'कोर्ट के फैसले का सम्मान': कांग्रेस और राजद के बयानों के बाद बीजेपी के नेताओं से भी इस मामले में बात की गई. पूर्व स्पीकर और रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ये फैसला नहीं देखा है लेकिन जो भी फैसला लिया गया है वो उसका सम्मान करते हैं. ये सब संवैधानिक दायरे में हो रहा है. दोषियों की सजा निरस्त होने के फैसले के बाद उन्हें अपील करने का भी अवसर जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो केस: दोषियों को आत्मसमर्पण का आदेश, SC ने कहा दया और सहानुभूति की कोई जगह नहीं

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो के पति की मांग, रिहा किए गए दोषियों को फिर भेजा जाए जेल

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो प्रकरण पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा- दोषियों को रिहा करने पर कानून से उठेगा लोगों का विश्वास

Last Updated :Jan 8, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.