ETV Bharat / state

रांची में पीएसआई बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में दी जाएगी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:32 PM IST

रांची में प्रशिक्षु दारोगा को साइबर एक्सपर्ट बनाया जाएगा. इसे लेकर उन्हें पुलिस लाइन में सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें आईटी एक्ट से संबंधित अनुसंधान की बारीकियां सिखाई जाएगी.

police-officer-will-be-made-cyber-expert-in-ranchi
प्रशिक्षु दारोगा को साइबर एक्सपर्ट का ट्रेनिंग

रांची: जिले के प्रशिक्षु दारोगा अब साइबर एक्सपर्ट बनेंगे. उन्हें साइबर मामलों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि साइबर अपराध के मामलों में अनुसंधान में पदाधिकारियों की मदद कर सके.


पुलिस लाइन में दिया जाएगा ट्रेनिंग
सभी प्रशिक्षु दारोगा को रांची पुलिस लाइन में सोमवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें आईटी एक्ट से संबंधित अनुसंधान की बारीकियां सिखाई जाएगी. उन्हें खातों से रुपये उड़ाने, हैकिंग सहित अन्य मामलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए संपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए साइबर एक्सपर्ट रांची पुलिस की ओर से बुलाए गए हैं. साइबर थाना सहित अन्य जगहों से भी अधिकारी शामिल होकर प्रशिक्षण देंगे.

इसे भी पढ़ें:- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर कांग्रेस का पलटवार, कहा लालू यादव के फोबिया से ग्रसित हो गई है भाजपा

साइबर केस 2 महीने के भीतर निपटाने का आदेश
सिटी एसपी सौरभ ने साइबर फ्रॉड के मामलों पर बीते शनिवार को समीक्षा की है. समीक्षा के दौरान सिटी एसपी ने लंबित साइबर फ्रॉड के मामले दो महीने के भीतर निपटाने का आदेश दिया है. समीक्षा के दौरान जानकारी हुई कि कई इंस्पेक्टरों के पास 35 से 40 केस लंबित हैं. उन मामलों के अनुसंधान हर हाल में पूरी करने का निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी की समीक्षा के बाद जिले की पुलिस साइबर के मामलों में गंभीर हो गई है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.