ETV Bharat / state

रांची में हथियार प्लांट मामले में दिलावर पर कसा शिकंजा, संपत्ति की जांच करेगी पुलिस

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:25 AM IST

रांची के बूटी मोड़ स्थित रांची नर्सिंग होम के पीछे एक मकान में बम प्लांट कर युवकों को फंसाने मामले में पुलिस प्रशासन ने दिलावर खान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की टीम ने दिलावर के चालक दाउद उर्फ शब्बीर को शनिवार को कांके से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी दिलावर के घर पर छापेमारी भी की.

हथियार प्लांट मामले में दिलावर गिरफ्तार, police arrested accused of planting arms
छापेमारी करती पुलिस

रांचीः एटीएस को अपने दुश्मनों के खिलाफ हथियार प्लांट कर उन्हें फंसाने वाले रांची पुलिस के मुखबिर दिलावर खान पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिलावर खान ने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए उनके घर पर हथियार प्लांट कर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को यह सूचना दी थी कि सिमी के आतंकी उस घर में छुपे हुए, जिसके बाद एटीएस ने वहां छापेमारी की थी.

हथियार प्लांट मामले में दिलावर गिरफ्तार, police arrested accused of planting arms
छापेमारी करती पुलिस
दिलावर और उसका ड्राइवर साजिश में था शामिल

पूरे मामले में दिलावर खान प्रमुख षड्यंत्रकारी के रूप में उभरा है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस की टीम ने दिलावर के चालक दाउद उर्फ शब्बीर को शनिवार को कांके से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी दिलावर के घर पर छापेमारी भी की. इस दौरान टीम ने उसके घर से अवैध जमीन के कागजात के अलावा कई बैंकों का पासबुक भी जब्त किया है. अब पुलिस उसके अवैध संपत्ति और बैंक डिटेल की जांच करेगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें शब्बीर के आने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी के घर से हथियार प्लांट करने में इस्तेमाल की गई स्कूटी और बाइक को भी जब्त कर ली है. इधर, पुलिस आरोपी दिलावर और शब्बीर को देर रात तक जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी.

क्या है मामला

बता दें कि दिलावर ने एटीएस को प्रतिबंधित संगठन सिमी के बूटी मोड़ स्थित रांची नर्सिंग होम के पीछे एक मकान में कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर एटीएस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान पुलिस ने मकान से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तब यह बात सामने आयी कि दिलावर ने ही हथियार प्लांट कर एटीएस को इसकी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने दिलावर को गिरफ्तार किया.

और पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, टिक टॉक के झारखंडी बादशाह को जेएमएम नेता दिलाएंगे मदद

दिलावर के कहने पर शब्बीर ने रखा था हथियार

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि दिलावर के कहने पर ही आरोपी शब्बीर ने रांची नर्सिंग होम के पीछे एक मकान में पिस्टल और गांजा आदि चीजें रखी थी. पुलिस के अनुसार, दिलावर ने शब्बीर को गुरुवार को अपने घर पर बुलाया और कहा कि एक मकान में हथियार प्लांट करना है. उसके कहने पर शब्बीर को अपनी बाइक भी दी. उसने अपनी स्कूटी को दिलावर के मकान में ही छोड़ दिया था. बाइक से वह नर्सिंग होम के पीछे मकान में गया और हथियार और नशे के सामान रखा. मामले में पुलिस ने आरोपी दिलावर के घर और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी निकाला है, जिसमें उक्त बातों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कॉल डंप में भी दिलावर और शब्बीर के बातचीत होने की पुष्टि हुई है.

अफरीदी और राकेश का केस हुआ फॉल्स

सदर थाना क्षेत्र के रांची नर्सिंग होम के पीछे एक मकान से आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. मामले में एटीएस ने दोनों पर आर्मस एक्ट का केस सदर थाने में दर्ज किया था. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रांची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा मामला फॉल्स निकला. पकड़े गए दोनों लोगों को पुलिस ने शुक्रवार की रात छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.