ETV Bharat / state

रांची बिट्टू हत्याकांड: वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या, जेल में रची गई थी साजिश

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:59 AM IST

रांची पुलिस ने बिट्टू हत्याकांड में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि जेल में बंद अपराधी राज वर्मा के निर्देश पर उसके गुर्गों ने हत्या को अंजाम दिया.

Ranchi SSP Kaushal Kishore
बिट्टू हत्याकांड का खुलासा

जानकारी देते एसएसपी कौशल किशोर

रांची: पुलिस ने बिट्टू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बिट्टू की हत्या के पीछे का कारण वर्चस्व कायम करना बताया जा रहा है. जेल में बंद अपराधी राज वर्मा के निर्देश पर उसके गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पूरी रणनीति तैयार कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिट्टू खान मर्डर केस में रांची पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

एसएसपी कौशल किशोर ने क्या कहा: एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि 6 जून को एदलहातू के पास बिट्टू खान की हत्या गोली मार कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार भी बरामद किए गए. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. इसके अलावा दो अन्य लोग कुछ आगे से रेकी कर रहे थे. इसमें और भी लोग शामिल हैं. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि पूर्व में कालू लंबा हत्याकांड में बिट्टू की संलिप्तता थी. इस हत्या के पीछे का कारण वर्चस्व कायम करना है. उन्होंने बताया कि बिट्टू की हत्या की साजिश में पहले से जेल में बंद अपराधी भी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी ऐसे हैं जिनके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं.

Last Updated :Jun 14, 2023, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.