ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे के बयान पर रांचीवासियों ने जताई आपत्ति, कहा-कार्रवाई हो

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:54 PM IST

गोड्डा की महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे की ओर से पुलवामा घटना को एक हादसा कहने पर रांचीवासियों ने कड़ी अपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि इस बयान से निश्चित रूप से पूरे राज्यवासियों को ठेस पहुंची है.

people-objected-to-congress-mla-deepika-singh-pandey-statement-in-ranchi
महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे

रांचीः गोड्डा की महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे की ओर से रविवार को पुलवामा के घटना पर दिए बयान को लेकर राजधानी के लोगों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि विधायक के पद पर रहने के बावजूद भी इस तरह के निम्न स्तर का बयान देना निश्चित रूप से देश और विदेशों में एक गलत संदेश जाता है.

रांचीवासियों की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने पुलवामा हमले को बताया हादसा



राज्यवासियों को पहुंची है ठेस
दीपिका सिंह पांडे के बयान को लेकर सत्येंद्र शर्मा और आर सिंह बताते हैं कि पुलवामा की घटना पर जहां पूरा देश काला दिवस मना रहा है, ऐसे में कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे की ओर से दिए गए इस बयान से निश्चित रूप से पूरे राज्यवासियों को ठेस पहुंची है. वहीं राकेश यादव और अभय कुमार का कहना है कि विधायक जैसी शख्सियत जो एक पूरे विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह अगर देश के जवानों के खिलाफ इस तरह के अनाप-शनाप बयानबाजी करें तो इससे उस क्षेत्र के लोगों की मनोदशा पर एक असर पड़ता है. इसके साथ ही साथ जवानों के भी मनोबल को कमजोर करता है, इसीलिए जरूरी है कि ऐसे विधायकों पर पार्टी के आला कमान कार्रवाई करें ताकि लोगों के बीच एक बेहतर संदेश जा सके.


केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग
व्यापारी चंदन कुमार बताते हैं दीपिका सिंह पांडे के बयान पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे से इस तरह का अनर्गल बयान देने से लोग बच सकें. वहीं व्यवसायी गौरीशंकर का कहना है कि देश को मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि सभी पार्टी और देश के लोग ऐसा बयान न दें, जिससे जवानों का मनोबल हताहत हो. इसीलिए कांग्रेस पार्टी के विधायकों से आग्रह है कि देश के जवानों को लेकर बोलने से पहले एक बार विचार जरूर करें.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दीपिका ने पुलवामा हमले को बताया हादसा, कहा- सही जांच ही होगी सच्ची श्रद्धांजलि


घटना को बताया था एक हादसा
14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसको लेकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 फरवरी को पूरा देश काला दिवस मना रहा था. ऐसे में कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे की ओर से इस घटना को एक हादसा बताना कहीं न कहीं लोगों की मनोदशा पर ठेस पहुंचाता है, जिसकी निंदा राजधानी के लोग खुलकर कर रहे हैं.

Last Updated :Feb 15, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.