ETV Bharat / state

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने झारखंड के नेताओं के साथ की खास मुलाकात, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2023, 4:56 PM IST

JDU National Executive meeting
JDU National Executive meeting

JDU National Executive meeting. दिल्ली में हुई जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने झारखंड के नेताओं से विशेष मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में जदयू की स्थिति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की. साथ ही पार्टी नेताओं को जरूरी निर्देश दिए.

जदयू की बैठक को लेकर वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार का बयान

रांची: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक पर पूरे देश की निगाहें टिकी थीं. बैठक में लिए गए फैसलों पर कई राजनीतिक गतिविधियों के कयास लगाए जा रहे हैं. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित बैठक में शामिल हुए झारखंड के नेताओं को विशेष दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बैठक में शामिल झारखंड के नेताओं के साथ विशेष बैठक की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश स्तर के सभी नेताओं को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार रविवार को रांची पहुंचे. झारखंड पहुंचने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह नियमित मुलाकात थी. हर साल ऐसी बैठक होती है. जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित इस बार की बैठक इसलिए अहम थी क्योंकि इस बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें क्षेत्र में मुंगेर लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर पार्टी की कमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी गई, जिसे पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया.

नीतीश कुमार झारखंड से करेंगे चुनाव का शंखनाद: रांची पहुंचने के बाद प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में 21 जनवरी को रामगढ़ में होने वाली नीतीश जोहार यात्रा पर भी चर्चा हुई. पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार 2024 के चुनाव का शंखनाद झारखंड से करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जनवरी की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से कई जानकारी भी ली. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी लोकसभा चुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी किस तरह से सदन में अपनी मौजूदगी का एहसास कराये.

शीर्ष स्तर पर बदलाव के बाद झारखंड में बदलाव की संभावना के सवाल पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड के संगठन में किसी तरह के बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई है. इससे पहले की बैठक में प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी और सह प्रभारी मनोज यादव ने जो भी निर्णय लिया है, उस पर कार्यकर्ताओं को काम करने का निर्देश दिया गया है.

झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर हुई चर्चा: झारखंड जेडीयू के सह प्रभारी और जेडीयू विधायक मनोज यादव ने कहा कि झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार से झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि कार्यकर्ता झारखंड के ग्रामीण स्तर से लेकर सुदूर इलाकों तक पहुंचें और वहां के लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास करें. नीतीश कुमार के निर्देशानुसार झारखंड पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बता दी गयी है. 6 जनवरी को रांची में कार्यकर्ता मंथन का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ उनके काम की समीक्षा की जायेगी.

यह भी पढ़ें: जेडीयू की दो दिवसीय बैठक खत्म, नीतीश बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, 4 प्रस्ताव पर मुहर

यह भी पढ़ें: ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: झारखंड में बदलने लगी राजनीति, जदयू ने किया एलान, किसी के भरोसे नहीं हम, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.