ETV Bharat / state

राजधानी रांची की जनता कोरोना को लेकर जागरूक, रात 8 बजते ही गिरने लगे दुकानों के शटर

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:04 PM IST

night-curfew-followed-in-ranchi
जनता कोरोना को लेकर जागरूक

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्देश जारी किया है. राजधानी रांची में सभी व्यापारियों ने 8 बजते ही अपना-अपना दुकान बंद कर दिया, साथ ही जो लोग सड़कों पर घूम रहे थे वो भी नाइट कर्फ्यू का पालन करते हुए घर की ओर चल दिए.

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. पूरे राज्य में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू की गई है. सरकार के ओर से जिला प्रशासन को यह दिशा निर्देश दिया गया है, की रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाए, अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते पाया जाए तो महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: रिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां



रांची पुलिस ने राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया कि जल्द से जल्द वह अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को बंद करें. प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए 8 बजते ही व्यापारी अपना दुकान बंद करने लगे.

नाइट कर्फ्यू का जायजा लेते संवाददाता


राजधानी की जनता जागरूक
राजधानी के मुख्य चौराहों पर नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि रांची की जनता काफी सजग दिख रही है, नाइट कर्फ्यू को लागू कराने के लिए प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा, लोग अपनी समझदारी का परिचय देते हुए अपने आप प्रतिष्ठान और दुकानों को बंद करने लगे हैं, साथ ही साथ जो लोग सड़कों पर मौजूद थे वो भी नाइट कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने घरों की ओर रुख करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.