ETV Bharat / state

करंट से मारे गए बच्चों के परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सहायता राशि और नौकरी का दिया भरोसा

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:08 PM IST

रांची में करंट से मारे गए लोगों के परिजनों से Minister Mithilesh Thakur ने मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ अनुबंध पर तत्काल नौकरी देने का भरोसा दिलाया. 14 अगस्त को कांके थाना क्षेत्र में घर पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान बच्चों की मौत हो गई थी, सभी एक ही परिवार के सदस्य थे.

Minister Mithilesh Thakur met families of those killed by electrocution in Ranchi
रांची

रांची: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) ने कांके क्षेत्र में करंट से मरने वाले बच्चों के परिवार वालों से मुलाकात की है. 14 अगस्त को करंट से इन बच्चों की मौत हो गई थी. रांची के कांके थाना क्षेत्र (Kanke Police Station) में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान अपने घर में तिरंगा लगाने के दौरान ये करंट की चपेट में आ गए थे. अब पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बच्चों को खोने (children death from current in ranchi) वाले परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़ें- रांची में करंट लगने से तीन की मौत



उन्होंने पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख (कुल 15 लाख) रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर तत्काल नौकरी देने का भरोसा (Compensation to Family) दिलाया है. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिजनों से (Mithilesh Thakur met family members) कहा कि इस दुखद घटना में परिवार ने अपने तीन होनहार बच्चों को असमय खो दिया, इसकी भरपाई संभव नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर वो रविवार को परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीड़ा की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने पीड़ित परिवार से कहा कि सहायता राशि जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर नौकरी देने का निर्णय लिया है. सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले सभी लाभ को परिजन तक पहुंचाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

ऐसे हुआ हादसाः रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में छत पर 14 अगस्त को विनित घर की छत पर लोहे की रॉड से झंडा बांध रहा था. बारिश होने की वजह से मकान समेत लोहे का रॉड गीला था. जिस लोहे के रॉड पर झंडा लगाया जा रहा था, वह दबाव पड़ने के बाद समीप से गुजरे नंगे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे रॉड में करंट दौड़ने लगा. हादसे में लोहे का रॉड पकड़े विनित करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद करंट छत समेत पूरे मकान में फैल गया. विनित की आवाज सुनकर नीचे कमरे में बैठी पूजा और आरती उसे बचाने के लिए दौड़ते हुए सीढ़ियों से छत पर जा रही थी. इसी दौरान सीढ़ी में करंट फैलने की वजह से दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गयीं. इसी बीच बिजली कट गयी, जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित (killed by electrocution in Ranchi) कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रभावित परिवार के घर में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के लोग अरसंडे पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.