ETV Bharat / state

रांची में करंट लगने से तीन की मौत

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:35 AM IST

रांची में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना कांके थाना क्षेत्र की है. मरने वाले तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांचीः राजधानी के कांके थाना क्षेत्र(kanke police station) में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत (three died in ranchi) हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार छत पर तिरंगा लगाने के समय यह हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान विनीत झा, पूजा और आरती के रूप में हुई है. कांके थाना प्रभारी ब्रज कुमार ने बताया कि घर की छत के ऊपर से हाई वोल्टेज तार (high voltage wire) गुजरा हुआ था. उसी दौरान तीनों मृतक झंडा लगाने के लिए छत पर चढ़े हुए थे. काफी बारिश होने की वजह से करंट झंडे में दौड़ गया. जिससे तीनों उसकी चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में छत पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतकों में आरती झा, विनीत झा और पूजा झा शामिल हैं. पूजा और विनित सगे भाई-बहन एवं आरती दोनों की चचेरी बहन थी.

ऐसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार विनित घर की छत पर लोहे की रॉड से झंडा बांध रहा था. बारिश होने की वजह से मकान समेत लोहे का रॉड गीला था. जिस लोहे के रॉड पर झंडा लगाया जा रहा था, वह दबाव पड़ने के बाद समीप से गुजरे नंगे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे रॉड में करंट दौड़ने लगा. हादसे में लोहे का रॉड पकड़े विनित करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद करंट छत समेत पूरे मकान में फैल गया. विनित की आवाज सुनकर नीचे कमरे में बैठी पूजा और आरती उसे बचाने के लिए दौड़ते हुए सीढ़ियों से छत पर जा रही थी. इसी दौरान सीढ़ी में करंट फैलने की वजह से दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गयीं. इसी बीच बिजली कट गयी, जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रभावित परिवार के घर में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में आसपास के लोग अरसंडे पहुंचे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

बैंक में लगी थी नौकरीः पूजा का चयन एसबीआई में कलर्क के पद पर हुआ था. लेकिन करेंट लगने की वजह से पूजा असमय काल के गाल में समा गयी. वहीं विनित बीए और आरती एमए करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दोनों के पिता शिव कुमार झा और बिजय झा गाय पालन का कार्य करते हैं. दोनों मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं.

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.