ETV Bharat / state

रांची में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एक सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने छेड़ा अपराधियों के खिलाफ छेड़ा अभियान

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:41 PM IST

रांची के कई इलाकों में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. रांची पुलिस भी उनके खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने रोहित गंझू नाम के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.

member of extremist organization TSPC arrested
concept image

रांची: राजधानी रांची के बुढ़मू, खलारी, मांडर समेत अन्य इलाकों में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों की गतिविधि हाल के दिनों में बढ़ गई है. कोयला, जमीन और माइंस कारोबारियों को निशाना बनाकर संगठन के उग्रवादी लगातार रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस की टीम ने टीएसपीसी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी के तहत पुलिस की टीम ने बुढ़मू बाजार में छापेमारी कर टीएसपीसी के सदस्य को धर-दबोचा है. गिरफ्तार उग्रवादी का नाम रोहित गंझू उर्फ लंबू है और वह बुढ़मू इलाके के सीरम गांव का रहने वाला है. रोहित रंगदारी के कई मामले में फरार चल रहा था. वह टीएसपीसी के जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी के दस्ते में शामिल है.

ये भी पढ़ें: Operation Against Naxalites in Ranchi: रांची के बीहड़ में पनाह लेने की कोशिश में नक्सली, पुलिस चौकस

जोनल कमांडर के दस्ते का सदस्य है रोहित: मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी का दस्ता बुढ़मू इलाके में होने की सूचना मिली. जिसके बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने बुढ़मू बाजार में घेराबंदी शुरू कर दी. हालांकि पुलिस की टीम को देखकर उग्रवादी भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे खदेड़कर दबोच लिया. आरोपी रोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पुलिस की गतिविधि की जानकारी लेने के लिए ही बुढ़मू बाजार पहुंचा था. इसके बाद बुढ़मू इलाके में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी. पूछताछ में आरोपी रोहित ने संगठन के बारे में कई अहम जानकारी भी पुलिस को दी है.

पुलिस की टीम का अभियान शुरू: ग्रामीण एसपी ने बताया कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस की टीम बुढ़मू, खलारी, कांके, मांडर इलाके में अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.