ETV Bharat / state

FIH Olympic Qualifiers 2024: भारत और जर्मनी के बीच अहम मुकाबला, जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2024, 8:03 AM IST

FIH Olympic Qualifiers 2024. रांची में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज चार मैच खेले जाएंगे. भारत और जर्मनी के बीच कांटे की टक्कर होगी.

FIH Olympic Qualifier
FIH Olympic Qualifier

रांचीः झारखंड की राजधानी में हॉकी का खुमार छाया हुआ है. विश्व के दिग्गज टीमों के खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर खेला जा रहा है. आज भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

बता दें कि रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्टो टर्फ स्टेडियम में ओलंपिक क्वालीफायर के मैच खेले जा रहे हैं. दुनिया के आठ देशों की महिला हॉकी टीम यहां अपना पसीना बहा रही है. बुधवार को रेस्ट डे के बाद आज फिर से मैदान हॉकी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. आज कुल 4 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच चिली और इटली के बीच खेला जाएगा. यह मैच सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.

  • Get ready for the thrilling next stage of action!

    Tomorrow's matches include a crucial Semi-Final between India and Germany at 7:30 PM IST.

    Don't miss a moment of the excitement – catch Team India live exclusively on JioCinema and Sports18 Network.#HockeyIndia #IndiaKaGamepic.twitter.com/kDmtwcu08R

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं गुरुवार को दूसरा मैच न्यूजीलैंड और चेक रिपब्लिक के बीच होगा, जो कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. वहीं दिन का तीसरा मैच शाम साढ़े चार बजे से अमेरिका और जापान के बीच खेला जाएगा. उसके बाद दिन का अंतिम मैच भारत और जर्मनी के बीच खेला जाएगा. यह मैच देर शाम 7 बज कर 30 मिनट से शुरू होगा.

बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीम ने दो-दो मैच जीते हैं. भारत ने जहां तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जर्मनी ने तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. भारत के लिए यह मैच बेहद अहम है. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः

FIH ओलंपिक क्वालीफायर में भारत के लिए अहम दिन, इटली से होगा मुकाबला

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट: जापान ने चिली को 2-0 से हराया, हार के बाद खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम

FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने चेक गणराज्य को दी करारी शिकस्त, 10-0 से जीता मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.