ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन को कर रखा है कैद, लोबिन हेंब्रम ने लगाया बड़ा आरोप

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 11:19 PM IST

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार पर सदन के अंदर और बाहर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को कैद कर रखा है.

CM Hemant Soren has imprisoned his father
CM Hemant Soren has imprisoned his father

लोबिन हेंब्रम का बयान

रांची: अपनी ही सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गुरुजी शिबू सोरेन को कैद करके रखने का बड़ा आरोप लगाया है. झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे लोबिन हेंब्रम का तेवर बदला बदला हुआ था. सदन के अंदर और सदन के बाहर अपनी ही सरकार के खिलाफ लोबिन हेंब्रम मोर्चा खोले हुए नजर आए. सदन के अंदर पेसा को लेकर सरकार के द्वारा ड्राफ्ट पब्लिश किए जाने पर नाराजगी जताते हुए बोरियो विधायक ने इसे जनता को लॉलीपॉप दे कर छलने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: अब झारखंड के स्कूली बच्चे पढ़ेंगे दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनगाथा, कैबिनेट ने तीन किताब खरीदने की दी मंजूरी

गुरुजी को बाहर क्यों नहीं निकलने दिया जाता: विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरु जी को कैद करके रखा गया है. जिस वजह से वे घर से बाहर निकल कर जमीनी सच्चाई नहीं जान पा रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी, तेजप्रताप और रामविलास पासवान के पुत्र चिराग का नाम लेकर कहा कि वहां किसी ने अपने पिता को कैद करके नहीं रखा. मगर झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक तरह से गुरुजी शिबू सोरेन को कैद करके रखा है.

हेमंत सोरेन पर खुद मुख्यमंत्री बनने का आरोप लगाते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि इस सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे जनता को लगे कि उसने जो वादा किया था वह पूरा किया है. स्थानीय नीति, नियोजन नीति, एसपीटी, सीएनटी सभी के सभी जो मुद्दे चुनावी मुद्दे थे जनता से वादा करके झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वोट मांगा था उसे पूरा करने में मुख्यमंत्री विफल साबित हुए हैं. ऐसे में मैं बार-बार कहता हूं कि इसका खामियाजा 2024 के चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ेगा.

Last Updated : Aug 1, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.